14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी ने किया नामांकन, सफाई कर्मी और रिक्शा चालक बने प्रस्तावक

UP Chunav 2022: देवरिया सदर सीट से सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. उनके प्रस्तावक सफाई कर्मी और रिक्शा चालक बने.

UP Election 2022: देवरिया जनपद के पथरदेवा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर से मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल किया.कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया.

बीजेपी की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार- सूर्य प्रताप शाही

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये हैं. इस बार प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: पिछले चुनाव में इन सीटों पर मामूली अंतर से जीते थे प्रत्याशी, इस बार होगी कड़ी टक्कर?
ऑटो रिक्शा चालक और सफाईकर्मी बने प्रस्तावक

वहीं, शलभ मणि त्रिपाठी ने पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि आमतौर पर प्रत्याशी मजबूत प्रस्तावक ढूढ़ते हैं, लेकिन उन्होंने एक महिला जो सुबह अखबार बांटती है और दिन में ई-रिक्शा चलाती है उसे अपना प्रस्तावक बनाया है. वहीं, दूसरे प्रस्तावक सफाईकर्मी हैं, जो हमारा आपका कचरा उठाते हैं. सन्देश साफ है कि जो लोग अपना इस समाज में कंट्रीब्यूशन कर रहे हैं, वह एक समाज को नई दिशा और दशा देने का काम कर रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में जाटों की नाराजगी दूर करने में जुटी बीजेपी, चला यह बड़ा दांव
दोनों प्रस्तावक रहे मौजूद

बता दें, शलभमणि त्रिपाठी की एक प्रस्तावक निशा तिवारी हैं, जो ई रिक्शा चलाती हैं और अखबार बांटती है. दूसरे प्रस्तावक रामनारायण पासवान है, जो सफाईकर्मी है. मीडिया से वार्ता के दौरान दोनों प्रस्तावक शलभ मणि के साथ मौजूद थे.

इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और शलभ मणि त्रिपाठी के अलावा रामपुर कारखाना सीट से बीजेपी के सुरेंद्र चौरसिया ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, रामपुर कारखाना सीट से सपा से गजाला लारी ने नामांकन दाखिल किया. रामपुर कारखान सीट से ही बसपा की पुष्पा शाही ने भी नामांकन दाखिल किया. वहीं, बरहज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामजी गिरी ने नामांकन दाखिल किया.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें