24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shaitaan Teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल

शैतान की दुनिया में एंट्री करने के लिए तैयार हो जाइए. अजय देवगन ने हाल ही में अपनी अगली हॉरर थ्रिलर का टीजर जारी किया है. ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. बता दें कि फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 10

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं. एक बड़े फैन-फॉलोइंग के साथ, अभिनेता लगातार अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 11

अब, अभिनेता शैतान बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. आज मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया. इस हॉरर कॉमेडी को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 12

टीजर एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा गया है, ”कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बेहरी है, पर सुनते सब मेरी है… काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तन्दर से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ (9) लोक का.”

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 13

आगे कहा गया, ”जहर भी मैं, दवा भी मैं. चुपचाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं… मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं. बनता, बिगड़ता, समेट ता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता. एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना.”

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 14

धमाकेदार टीजर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “वो पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! #शैतानटीजर अभी जारी! 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों पर कब्जा.”

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 15

विकास बहल की ओर से निर्देशित अलौकिक फिल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करती है. इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिखा और आर माधवन सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 16

टीजर में अजय देवगन और ज्योतिका के शॉट्स भी शामिल हैं, जो डरे हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वे किसी का सामना कर रहे हैं. एक अन्य शॉट में आर माधवन की भयावह मुस्कान दिखाई देती है, जो संकेत देती है कि वह ‘शैतान’ हो सकते हैं. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 17

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण सहित कई स्टार्स दिखाई देंगे.

Undefined
Shaitaan teaser: रोंगटे खड़े कर देगी अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म, आर माधवन खौफनाक हंसी ने मचाई हलचल 18

अजय देवगन के लिए साल 2023 सफल साबित हुआ. यूं तो ये एक्टर अब बेहद ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन साल 2023 में ”भोला” ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसकी कहानी एक पिता के बारे में है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जाता है.

Also Read: Shaitaan Release Date: अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर का पहला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें