17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan ने बदला अपने घर ‘मन्नत’ का नेम प्लेट, देखें पुराने डिजाइन से कितना अलग है ये नया नेम प्लेट

शाहरुख ने अपने घर 'मन्नत' का नेम प्लेट बदल दिया है. इसे लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे है. नया नेमप्लेट काफी स्टाइलिश है. ट्विटर पर फैंस उनके पुराने घर के नेमप्लेट को शेयर कर रहे है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों साथ में काम करने जा रहे है इस बारे में किंग खान ने खास तरीके से फैंस को बताया था. इस बीच शाहरुख ने अपने घर ‘मन्नत’ का नेम प्लेट बदल दिया है. इसे लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे है. चलिए दिखाते है नया डिजाइन कैसा है.

शाहरुख खान के चाहने वाले हर जगह है. जब भी उनके फैन मुंबई घूमने जाते है तो उनकी झलक पाने के लिए बेताब होते है. वैसे इतनी आसानी से उनसे कोई मिल नहीं सकता, तो फैंस उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर तसवीरें क्लिक करवाकर हैप्पी हो जाते है. अब एक्टर ने अपने घर का नेम प्लेट बदल दिया है. नया नेमप्लेट काफी स्टाइलिश है.

https://twitter.com/iamsrkfans_/status/1517913477028798465
https://twitter.com/AliFilmy/status/1517598325264248832

शाहरुख के फैंस को ये नया बदलाव काफी पसन्द आ रहा है. ट्विटर पर फैंस उनके पुराने घर के नेमप्लेट को शेयर कर रहे है. एक फैन ने लिखा, ‘नई नेम प्लेट पर मन्नत तब और अब.’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘मन्नत की नई नेम प्लेट. मन्नत प्रतीक है स्टारडम, प्यार, इमोशन, पैशन, हार्डवर्क और डेडिकेशन का.’ कई यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर राजुमार हिरानी के साथ वीडियो पोस्ट कर लिखा था, “प्रिय @राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शूरु करो मैं समय पर पहंच जाउंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान के साथ काम करने पर तापसी पन्नू हैं बेहद खुश, बोलीं- अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो…

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग स्पेन में पूरी कर ली है. इसमें वो काफी अलग लुक में दिखेंगे. पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. इसके अलावा किंग खान साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म में भी काम कर रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel