10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seventh Phase Voting in Bengal: सातवें चरण में 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, जानें क्या है चुनाव का गणित

Seventh Phase Voting in Bengal: सातवें चरण में केंद्रीय बलों की कुल 653 कंपनियों की तैनाती की जायेगी. बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कोलकाता, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद व पश्चिमी बर्दवान की 34 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे.

कोलकाता : कोरोना महामारी के विकराल रूप के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल (सोमवार) को होगा. आयोग का ध्यान अब सुरक्षा इंतजाम से कहीं ज्यादा मतदान के दौरान संक्रमण नहीं फैले, इसकी पुख्ता व्यवस्था करने पर है. ऐसे में चुनावी प्रोटोकॉल का हर हाल में ध्यान रखने का निर्देश मतदानकर्मियों को दिया गया है.

निर्वाचन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किया जाये. साथ ही कहा गया है कि मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, यह भी सुनिश्चित करें. सातवें चरण में केंद्रीय बलों की कुल 653 कंपनियों की तैनाती की जायेगी. बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कोलकाता, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद व पश्चिमी बर्दवान की 34 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे.

सातवें चरण के चुनाव में कुल 268 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 231 पुरुष एवं 37 महिलाएं हैं. करीब 82 लाख मतदाता इन 268 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का बटन दबाकर करेंगे. पहले इस चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मुर्शिदाबाद जिला की जंगीपुर व शमशेरगंज सीटों पर एक-एक प्रत्याशी की कोरोना से मौत की वजह से वहां चुनाव नहीं हो रहे हैं.

Also Read: तृणमूल के गढ़ चौरंगी में भाजपा की चुनौतियां, ममता को मात दे पायेगा भगवा दल?

जंगीपुर और शमशेरगंज में अब 16 मई को वोट पड़ेंगे. इस वजह से प्रत्याशियों की संख्या भी 284 से घटकर 268 रह गयी है. बंगाल विधानसभा के सातवें चरण में कुल 11,376 बूथों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में जिन 34 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें से सिर्फ 12 सीट तृणमूल के पास है. शेष 22 सीटें संयुक्त मोर्चा (कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन) के कब्जे में हैं.

सातवें चरण के चर्चित प्रत्याशी

बंगाल विधानसभा के सातवें चरण में तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 4 स्टार उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम, बालीगंज से सुब्रत मुखर्जी, भवानीपुर से बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के पूर्व सदस्य देवाशीष कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

Also Read: North Kolkata News: चौरंगी, जोड़ासांको और श्यामपुकुर में होगी हिंदीभाषी मतदाताओं की निर्णायक भूमिका

इनके अलावा भवानीपुर विधानसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी और जाने-माने अभिनेता रुद्रनील घोष, विख्यात अर्थशास्त्री अशोक कुमार लाहिड़ी, आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी व मशहूर फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल शामिल हैं. जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष व आभास राय चौधरी (माकपा) और मोइनुल हक और आबु हेना (कांग्रेस) की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

Also Read: भवानीपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार जीतीं ममता बनर्जी, धीरे-धीरे मजबूत हुई भाजपा
एक नजर : सातवें चरण के चुनाव के गणित पर

  • मतदाताओं की संख्या – 81,96,242

  • पुरुष मतदाताओं की संख्या – 42,07,548

  • महिला मतदाताओं की संख्या – 39,88,473

  • तीसरे लिंग के मतदाता – 221

  • पोलिंग स्टेशन 11,376

  • कुल उम्मीदवार – 268

  • महिला उम्मीदवार – 37

Also Read: श्यामपुकुर में रोचक होगी लड़ाई, डॉ शशि पांजा को संदीप विश्वास और जीवन प्रकाश से मिल रही चुनौती
बंगाल विधानसभा चुनाव एक नजर में

  • कुल विधानसभा सीट : 294

  • अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें – 68

  • अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें – 16

  • आम मतदाता – 7,32,94,980

  • सर्विस वोटर – 1,12,642

  • एनआरआई मतदाता – 210

  • कुल मतदाता – 7,34,07,832

  • मतदान केंद्र – 1,01,916

इन विधानसभा सीटों पर है मतदान

विधानसभा क्रम संख्या एवं नाम

  • 35 – कुसमांडी (एससी)

  • 38 – कुमारगंज

  • 39 – बालूरघाट

  • 40 – तपन (एसटी)

  • 41 – गंगारामपुर (एससी)

  • 42 – हरिरामपुर

  • 43 – हबीबपुर

  • 44 – गजोले

  • 45 – चांचल

  • 46 – हरिश्चंद्रपुर

  • 47 – मालतीपुर

  • 48 – रतुआ

  • 55 – फरक्का

  • 57 – सुती

  • 59 – रघुनाथगंज

  • 60 – सागरदिघी

  • 61 – लालगोला

  • 62 – भगवानगोला

  • 63 – रानीनगर

  • 64 – मुर्शिदाबाद

  • 65 – नबग्राम

  • 158 – कोलकाता पोर्ट

  • 159 – भवानीपुर

  • 160 – रासबिहारी

  • 161 – बालीगंज

  • 275 – पांडवेश्वर

  • 276 – दुर्गापुर पूर्व

  • 277 – दुर्गापुर पश्चिम

  • 278 – रानीगंज

  • 279 – जामुड़िया

  • 280 – आसनसोल दक्षिण

  • 281 – आसनसोल उत्तर

  • 282 – कुल्टी

  • 283 – बाराबनी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें