10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग ने बनाया था प्‍लान B, शूटर्स ने की थी फॉर्महाउस की रेकी

रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे प्लान को लीड करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिस्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित के पास थी. कपिल पंडित को हाल ही में भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के निशाने पर हैं. खबरें हैं कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) का मर्डर करने से पहले सलमान खान को जान से मारने की योजना तैयार की थी. अब लॉरेंस बिश्नाई गिरोह द्वारा सलमान को मारने के लिए तैयार किया गया प्लान बी का खुलासा हुआ है जिसमें सलमान को जान से मारने का प्लान किस तरह तैयार किया गया और कौन लोग इसमें शामिल थे, इसका पूरा जिक्र किया गया है.

प्लान को लीड करने की जिम्मेदारी कपिल पंडित के पास थी

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे प्लान को लीड करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिस्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित के पास थी. कपिल पंडित को हाल ही में भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था. मुंबई के वाजले इलाके के पनवेल में एक किराए के कमरे से कपिल पंडित, संतोष जाधव और एक दो अन्य शूटर रूके थे. सलमान के फॉर्म हाउस के रास्ते में लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने कमरा किराए पर लिया था और यहां करीब डेढ़ महीने तक रहे. लॉरेंस के इन सभी शूटरों के पास छोटे हथियार, पिस्टल और कारतूस थे. बता दें कि सलमान खान का फॉर्महाउस पनवेल में है.

सलमान खान की कार की रफ्तार धीमी रहती है

रिपोर्ट के अनुसार, शूटर्स ने यह भी पता लगाया था कि जब से सलमान खान का नाम हिट एंड रन मामले में सामने आया है, तब से उनकी कार की रफ्तार धीमी रहती है. उन लोगों ने यह भी पता किया था कि सलमान खान जब भी पनवेल के फॉर्म हाउस में आते हैं तो उनके साथ ज्यादातर पीएसओ शेरा मौजूद रहते हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: चंदन प्रभाकर ने इस वजह से छोड़ा कपिल शर्मा का शो, खुद किया खुलासा
गार्ड्स से खुद को बताया था सुपरस्टार का फैन

रिपोर्ट में कहा गया है कि, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने सलमान खान के फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स से खुद को सुपरस्टार का फैन बताते हुए दोस्ती कर ली थी. ताकि वो सलमान खान की हर हरकत की पूरी जानकारी ले सकें. दावा किया जा रहा है कि उस दौरान सलमान खान दो बार अपने फॉर्महाउस पर भी आए थे लेकिन लॉरेंस के निशानेबाजों से चूक गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें