19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बांका और लखीसराय में सड़क हादसे, ट्रक-हाइवा व बाइक की टक्कर से तीन लोगों की गयी जान

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बांका व लखीसराय में सड़क हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली. बांका में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा जबकि लखीसराय में हाइवा ने युवक को कुचल दिया. बांका में ही एक साइकिल सवार की मौत भी बाइक के टक्कर से हो गयी.

बांका और लखीसराय में सड़क हादसे ने दो युवकों की जिंदगी ले ली. बांका जिला के कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत गोनोबारी मोड़ पर शनिवार की शाम छर्री लोड ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे के हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. वहीं लखीसराय में एक हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया.

ट्रक में फंसी बाइक के कारण लगी आग

बांका में बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक में फंसी बाइक के कारण घर्षण से ट्रक में भी आग लग गयी. कटोरिया से घटनास्थल पर पहुंची अग्निशामक दल ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. पुलिस की टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बाइक के कागजात में मो कासिम खां व आधार कार्ड में मो आफताब खां अंकित है, जो भागलपुर जिला के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

कैसे हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड एक ट्रक देवघर से कटोरिया की ओर आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक देवघर की तरफ जा रहे थे. गोनोबारी मोड़ पर झाड़ी व तेज रफ्तार के कारण बाइक चालक का संतुलन बिगड़ने पर बाइक की सामने से ट्रक में टक्कर हो गयी.

Also Read: Bihar Train News: भागलपुर-जमालपुर रूट की 26 ट्रेनें रविवार को कैंसिल, इन दो ट्रेनों का शेड्यूल भी बदला ..
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर गोरगवां के पास संग्रामपुर की ओर से बेलहर आ रहे एक साइकिल सवार को एक बाइक चालक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व साइकिल को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को अंत: परीक्षण के लिए बांका भेज दिया गया है.

लखीसराय में हाइवा ने युवक को कुचला

सड़क हादसे की एक घटना लखीसराय जिले में घटी. जहां हलसी थाना क्षेत्र के तरहारी मोड़ हनुमान मंदिर के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने बाइक हलसी बाजार से सामान की खरीदारी कर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान तरहारी मोड़ मंदिर के पास शेखपुरा की ओर से तेज गति से आ रही एक हाइवा चालक बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया. वहीं बाइक सवार युवक का पैर व सिर पूरी तरह चूर हो गया था.

वहीं घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जगह रेफर दिया गया. वहीं परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए अन्य क्लिनिक ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं शनिवार को शव को पोस्टमार्टम कराया गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें