24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन, नहीं पहुंच सकीं रिद्धिमा, देखिए अंतिम यात्रा की तस्वीरें

Rishi kapoor died, Passes Away, Cremation, Latest Updates: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रहे थे. फिल्म इंडस्ट्री में जिंदादिल इंसान के रूप में पहचाने जाने वाले ऋषि के निधन की सूचना अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. ऋषि कपूर के निधन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

​ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में पहुंचीं पत्नी नीतू कपूर और बगल में मौजूद थीं आलिया भट्ट. इस मौके पर वो खुद को फूट फूट कर रोने से नहीं रोक पाईं.

भावुक हुए धर्मेंद्र

दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा कि वह बेहद दुखी हैं और बिखर गये हैं. उन्‍होंने लिखा,' सदमे के बाद सदमा, रिशी भी चला गया... उन्होंने कैंसर के खिलाफ एक बहादुर लड़ाई लड़ी. वह मेरे लिए बेटे के समान था. मैं बेहद दुखी हूं और बिखर गया हूं. उनके परिवार के लिए प्रार्थना.'

बेटी रिद्धिमा कपूर नहीं हो पाई अंतिम संस्‍कार में शामिल

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो पाई. उनकी चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने के की तैयारी थी लेकिन डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली. वहीं मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को देखते हुए आज ही अंतिम संस्कार की परमिशन दी थी.इस दशा में संस्कार शुरू किया गया था. अंतिम संस्कार की रस्में पूरी होने के बाद उनका दाह-संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन से हुआ.

ऋषि कपूर को अंतिम संस्‍कार संपन्‍न

परिवारवालों की मौजूदगी में ऋषि कपूर की अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया संपन्‍न हुई. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ परिवारवाले और करीबी ही शामिल हुए. सिर्फ 20 लोगों को ही अंतिम संस्‍कार में शामिल होने की परमिशन थी. पांच पुजारियों ने अंतिम संस्‍कार की विधि पूरी की. चंदनवाड़ी श्‍मशान घाट पर रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, कुणाल कपूर, अभिषेक बच्‍चन पर मौजूद थे.

खुद को संभाल नहीं पा रहीं रिद्धिमा कपूर

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर पिता के निधन पर खुद को संभाल नहीं पा रहीं हैं. फिलहाल वह दिल्‍ली में हैं. उन्‍होंने कुछ देर पहले एक इमोशनल पोस्‍ट लिखा है- पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपको प्यार करूंगी - मेरे सबसे मजबूत योद्धा मैं आपको हर रोज याद करूंगी. मैं आपकी फेसटाइम कॉल को हर दिन याद करूंगी! काश मैं आपको अलविदा कहने के लिए वहां मौजूद होती. हम दोबारा मिल पाते पापा आई लव यू - आपकी मुश्क हमेशा के लिए..

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने किया ट्वीट

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट किया- चौंका देनेवाला! अविश्वसनीय! आज इस खबर से सुबह हुई कि, असामयिक हमारे "खुल्लम खुल्ला" अभिनेता ऋषि कपूर का निधन. वह सबसे अधिक योग्य और स्टार अभिनेता थे, महान गुणों के साथ, आकर्षक, मनमोहक, सबसे अधिक प्यार करने वाला, निर्माता, निर्देशक. वह ले गया.'

रिद्धिमा कपूर को मिला पास

डीसीपी आरपी मीणा (दक्षिण-पूर्व) ने बयान जारी किया है- 'दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को लॉकडाउन में पास जारी किया है, जिसमें ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी शामिल हैं. मुंबई रवाना होने के लिए.' बता दें कि रिद्धिमा कपूर दिल्‍ली में रहती हैं.

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट किया- मेरा चिंटू डार्लिंग चला गया है... मेरे सबसे प्यारा दोस्त...मेरी कोस्टार... जिसने मुझे रोने नहीं दिया सिर्फ हंसाया. अब केवल आँसू हैं. कोई अंतिम अलविदा नहीं. कोई अंतिम संस्कार नहीं. कोई सांत्वना गले नहीं उतरती. शांति. खालीपन. दु: ख.'

ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुईं प्रीति जिंटा

ऋषि कपूर के निधन पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इमोशनल ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा- भारतीय सिनेमा के लिए काला दिन. कितना भयानक नुकसान हुआ. हम आपको बेहद मिस करेंगे ऋषि सर. उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण, उनकी प्रतिभा, उनका व्‍यवहार हमेशा हमारे दिलों में बसेगा. रणबीर, नीतू मैम और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

डा. कुमार विश्‍वास ने किया ट्वीट

मशहूर कवि डा. कुमार विश्‍वास ने लिखा- बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!.'

सोहा अली खान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा

अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा-To live in the hearts we leave behind is not to die - Thomas Campbell

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी का ट्वीट- बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे. वे प्रतिभा के धनी थे. मैं हमेशा उनको याद करूंगा.

राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हर पीढ़ी के लोगों के बीच लोकप्रिय थे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हर पीढ़ी के लोगों के बीच लोकप्रिय थे और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.गांधी ने ट्वीट किया कि यह भारतीय सिनेमा के लिए दुखद सप्ताह रहा है. एक और बड़े अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. वह एक शानदार अभिनेता थे जिनकी हर पीढ़ी के लोगों में लोकप्रियता थी. उनकी कमी बहुत महसूस की जाएगी. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदना है.

हम लोगों के लिए यह एक और काला दिन

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. मनीषा ने कहा कि हम लोगों के लिए यह एक और काला दिन है.

लार्जर दैन लाइफ पर्सन थे ऋषि कपूर

बॉलिवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह लार्जर दैन लाइफ पर्सन थे.

एक पुरानी तस्वीर

लता मंगेश्कर ने ऋषि कपूर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी ट्वीट की है जो कुछ दिनों पहले खुद ऋषि कपूर ने उनको भेजी थी. उन्होंने लिखा कि कुछ समय पहले ऋषि कपूर ने मुझे ये तसवीर भेजी थी.

क्या कहूं, क्या लिखूं कुछ समझ नहीं आ रहा

सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि क्या कहूं, क्या लिखूं कुछ समझ नहीं आ रहा है...

सुबह 8:45 बजे निधन

अभिनेता ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि हमारे प्रिय ऋषि कपूर का आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया. वह बीते 2 सालों से ल्यूकेमिया के साथ लड़ाई लड़ रहे थे. अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि उन्होंने अंतिम समय तक उनका मनोरंजन किया.

वह न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे.

अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका ने कहा- मेरा दिल बहुत भारी है....

एक युग का अंत

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ऋषि कपूर का निधन एक युग का अंत है.

आखिरी समय में Rishi Kapoor से नहीं मिल सकी बेटी रिद्धिमा, लॉकडाउन में दिल्ली से मुंबई पहुंचने की मांगी इजाजत

अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए कहा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए कहा- ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऐसा लग रहा है कि जैसे हम किसी बुरे सपने के बीच में हैं.

ममता बनर्जी ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

कमल हासन ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया

अभिनेता कमल हासन ने भी चिंटू जी (ऋषि कपूर) के निधन पर शोक जताया है. उन्होने अपने ट्विटर वॉल पर उनके लिए कुछ शब्द लिखे.

बीते सितंबर भारत लौटे थे

ऋषि कपूर अमेरिका में करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद बीते सितंबर भारत लौटे थे. फरवरी में तबीयत फिर से बिगड़ने के बाद उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका था.

इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी नहीं रहे! बॉलीवुड को लगातार दो सदमा

2018 में कैंसर का पता चला

आपको बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही न्यूयॉर्क में लगभग एक साल कैंसर का इलाज करवाने के बाद भारत लौटे थे. उनको 2018 में कैंसर का पता चला था कि उन्हें कैंसर है. जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गये. वहां करीब एक साल उनका इलाज चला. इस मुश्किल वक्त में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह हर वक्त उनके साथ रही थीं. नीतू के अलावा बेटे रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें