14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में शुरू की गई रमजान हेल्पलाइन, दुनिया भर के लोगों को हर दीनी सवाल का यहां मिलेगा जवाब

रमजान हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग शहरों में मुफ़्ती-आलिमों की ड्यूटी लगाई गई है. हेल्पलाइन का मुख्य नंबर 91,9997922608 है. इसके साथ ही बहा उल मुस्तफा के मोबाइल नम्बर 945624402 पर रात 2:00 बजे से सुबह 5:30 बजे तक जवाब मिलेगा.

Bareilly News: बरेली जिले में मुसलमानों की इल्मी-दीनी जरूरत के चलते तहरीक फरोग इस्लाम की तरफ से रमजान हेल्पलाइन शुरू की गई है. इस हेल्पलाइन से दुनिया में किसी भी हिस्से में बैठे लोग कॉल एवं व्हट्सएप मैसेज से बुजु, ग़ुस्ल, पाकी, नापाकी,नमाज,रोजा, तरावीह, जकात आदि से जुड़े मसलों को पूछ सकते हैं. इस हेल्पलाइन पर 24 घंटे फोन, कॉल, व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा सवाल का जवाब मिलेगा.

रमजान हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग शहरों में मुफ़्ती-आलिमों की ड्यूटी लगाई गई है. हेल्पलाइन का मुख्य नंबर 91,9997922608 है. इसके साथ ही बहा उल मुस्तफा के मोबाइल नम्बर 945624402 पर रात 2:00 बजे से सुबह 5:30 बजे तक जवाब मिलेगा. घोसी जनपद के मुफ्ती फैजान उल मुस्तफा के मोबाइल नम्बर 9120999411 पर रात 2:00 बजे से सुबह 5:30 बजे तक जवाब मिलेगा.

Also Read: Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, आज से रोजा शुरू, बाजारों में दिखने लगी चहल-पहल

अहमदाबाद के मुफ्ती गुलाम मुर्तजा सुबह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9723646014 जवाब देंगे. बदायूं के मुफ्ती शमशाद रजवी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक मोबाइल नम्बर 9410022856 पर जवाब देंगे. रामपुर के मुफ्ती बिलाल अहमद रिजवी सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9927680939 पर जवाब देंगे.

Also Read: Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, कल होगा पहला रोजा, देखें पूरा कैलेंडर

हल्द्वानी के मुफ्ती जाबिर मिस्बाही रात 2:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक मोबाइल नंबर 8395816786 जवाब देंगे. दिल्ली के मुफ़्ती फैजान अहमद दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9837086484 पर, मुंबई में मुफ्ती अख्तर रजा मुजद्दी रात 11 से रात 12 बजे तक मोबाईल नंबर 7977512085 पर जवाब देंगे. नागपुर में मुफ़्ती मंसूर रजवी रात 10.30 बजे से 11 बजे तक मोबाइल नम्बर 9373992945 पर जवाब देंगे.

जबलपुर में मुफ़्ती फ़ुजैल यासीनी रात 11 बजे से रात 1 बजे तक मोबाइल नम्बर 9457919474 पर, लखनऊ के मुफ़्ती शेर मुहम्मद मिस्वाही रात 12 बजे से एक बजे तक मोबाइल नम्बर 9450654667 पर, बनारस में मुफ़्ती अहसान कमाल रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक मोबाइल नम्बर 8840048419 पर जवाब देंगे. इसके साथ ही अन्य शहरों के भी नम्बर हेल्पलाइन के मुख्य नम्बर से मिल सकेंगे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें