14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खट्टर ने आर्थिक तंगी वाली खबरों पर जताई नाराजगी, बोले मेरी हालत इतनी भी खराब नहीं…

Rajesh Khattar reacts to bankruptcy rumours says Shahid Kapoor, Ishaan Khatter were dragged into it bud : एक्टर ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वो कोरोना की चपेट में आ गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक्टर ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वो कोरोना की चपेट में आ गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इसके कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया. इस बीच खबरें आईं कि उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी हैं. इसे लेकर ईशान खट्टर और शाहिद कपूर पर भी निशाना साधा गया. अब राजेश खट्टर ने ऐसी खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार में ये अफवाहें मनोरंजक लगीं थी लेकिन जल्द ही इसका असर उनपर पड़ने लगा. दिवालियापन की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उनकी पत्नी और अभिनेत्री वंदना सजनानी ने कहा था कि उन्होंने और राजेश खट्टर कोविड -19 की वजह से काफी खर्च हुआ जिसके बाद उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई.

अब एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने अफवाहों का खंडन किया और कहा कि शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को भी इसमें घसीटा गया था. उन्होंने कहा कि, “मैं उन दोस्तों के कॉल का सामना कर रहा हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं आर्थिक परेशानी से जूझ रहा हूं. शुरुआत में मैं खुश था, लेकिन जल्द ही उन्होंने मुझे प्रभावित करना शुरू कर दिया.

उन्होंने आगे कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे फाइनेंशियली प्रॉब्लम नहीं हुई है, लेकिन क्या महामारी के दौरान काम की कमी होने के कारण लगभग सभी के साथ ऐसा नहीं हुआ है? वंदना की प्रेग्नेंसी से लेकर अब तक हम पिछले ढाई साल से अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. डिप्रशन के कारण लॉकडाउन के दौरान भी वह अस्पताल में थी.”

राजेश और वंदना ने साल 2019 में अपने बेटे वनराज कृष्ण खट्टर का वेलकम किया. वनराज होने से पहले यह कपल मिसकैरिज, अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान विफलताओं, आईवीएफ विफलताओं और सरोगेसी विफलताओं से परेशान थे. राजेश को भी लगा कि वंदना के बयान को ‘अपमानजनक’ बताया गया है. राजेश ने कहा, “लोगों ने कहा कि मैं टूट गया था. मेरे पास खाने के पैसे नहीं हैं. जल्द ही, मुझे अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से मदद की पेशकश करने वाले मैसेज मिलने लगे. कुछ ही समय में चीजें हाथ से निकल गईं.”

Also Read: Indian Idol 12 : पवनदीप राजन की परफॉरमेंस के बाद इस वजह से भड़के फैंस, मेकर्स को सुना रहे खरी-खोटी

अपने बेटों शाहिद और ईशान को इस मामले में घ्सीटे जाने को लेकर राजेश ने कहा, “यह गलत बात है. उन्होंने उन्हें इसमें खींच लिया. हम एक्टर ऐसी आधारहीन अफवाहों के आदी हैं, लेकिन यह कुछ ज्यादा हो गया. भगवान न करे, अगर मैं कभी उस हालत में पहुंचता हूं, तो मे सपोर्ट करने के लिए मेरा परिवार है. हर कोई मुश्किल समय से गुजर रहा है और संवेदनशील होना समय की जरूरत है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें