लाइव अपडेट
बंगाल की जीत में चमके मोहम्मद नबीबख्श
बंगाल की जीत में मोहम्मद नबीबख्श चमके. उन्होंने कुल 11 रेडर अंक हासिल किये. जबकि डिफेंडर सुकेश हेगड़े ने 8, कप्तान मनिंदर सिंह ने 7, जबकि दर्शन जे ने 3 अंक जोड़े.
बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराया
प्रो कबड्डी के तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हरा दिया. यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल पर 1 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा, लेकिन पहले मुकाबले में उनका जलवा नहीं दिखा. उन्होंने 8 रेडर अंक हासिल किये. जबकि यूपी की ओर से सुरेंदर गिल ने 5, कप्तान नितेश कुमार ने 3 आशु सिंह ने 3 अंक जुटाये.
मोहम्मद नबीबख्श का शानदार प्रदर्शन
बंगाल की ओर से मोहम्मद नबीबख्श ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने सुपर 10 के साथ कुल 11 अंक ले लिये हैं.
यूपी योद्धा ऑल आउट
बंगाल ने दूसरे हाफ में यूपी को ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही स्कोर इस समय यूपी के 20 और बंगाल के 29 अंक हैं.
चौथी बार बाहर हुए प्रदीप नरवाल
दूसरी हाफ की शुरुआत में बंगाल की टीम ने शानदार शुरुआत की. बंगाल की टीम ने प्रदीप नरवाल को अबतक चौथी बार बाहर का रास्ता दिखाया और यूपी पर शानदार बढ़त बना ली. इस समय यूपी 19 और बंगाल का स्कोर 21 है.
पहले हाफ में बंगाल और यूपी के बीच मुकाबला बराबरी पर
बंगाल और यूपी के बीच इस समय मुकाबला कांटे का चल रहा है. पहले हाफ में दोनों टीमों के स्कोर 18-18 पर हैं. मुकाबला शुरू होते ही प्रदीप को बंगाल की टीम ने बाहर कर दिया, लेकिन प्रो कबड्डी के सबसे सफल रेडर प्रदीप ने वापसी करते ही शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम को मैच में वापस लाया.
प्रदीप नरवाल चला जादू, यूपी योद्धा की धमाकेदार वापसी
रेडर प्रदीप नरवाल मैच में शानदार वापसी की और अपनी टीम यूपी को मैच में दोबारा लेकर आ गये हैं. इस समय दोनों टीमों के स्कोर बराबरी पर हैं. जिसमें प्रदीप ने 6 रेडर अंक जुटाये.
प्रदीप नरवाल का नहीं चला जादू, यूपी योद्धा पर भारी बंगाल वॉरियर्स
प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का जादू इस समय बंगाल के खिलाफ नहीं चल पा रहा है. बंगाल की टीम यूपी पर लगातार दबाव बनाये हुए है. प्रदीप को बंगाल ने शुरुआत में ही बाहर कर दिया. फिर पूरी टीम को ऑल आउट भी कर दिया.
प्रो कबड्डी के तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला
प्रो कबड्डी के तीसरे मुकाबले में इस समय बंगाल वॉरियर्स और प्रदीप नरवाल की यूपी योद्धा के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है.