लाइव अपडेट
पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया
प्रो कबड्डी के 6ठे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 39 के मुकाबले 42 प्वाइंट्स से हराया. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और हरियाणा पर धमाकेदार जीत दर्ज की. पटना की ओर से मोनू गोयट ने शानदार 15 रेड अंक लिये. जबकि प्रशांत कुमार ने 7, डिफेंडर सुनिल ने 3, रेडर सचिन ने 7, मोहम्मदरेजा चियानेह ने दो अंक बनाये. हरियाणा की ओर से रोहित ने 10, कप्तान विकास ने 6, सुरेंद्र और जयदीप ने 5-5 अंक बनाये.
मोनू गोयट का सुपर रेड
पटना पाइरेट्स की ओर से मोनू गोयट ने सुपर रेड किया. उन्होंने 3 अंक लिये.
मोनू गोयट का बेहतरीन प्रदर्शन
पटना पाइरेट्स ने दूसरी हाफ में शानदार वापसी की और हरियाणा पर 5 अंकों की बढ़त भी बना ली है. पटना की ओर से रेडर मानू गोयट ने अबतक 12 रेडर अंक जोड़ दिये हैं.
पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को किया ऑल आउट
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की है. दूसरी हाफ में पटना ने हरियाणा को ऑल आउट कर दिया और बढ़त भी बना लिया. पटना इस समय हरियाणा पर दो प्वाइंट से बढ़त बना लिया है.
पहले हाफ में पटना पर हरियाणा की बढ़त
पहले हाफ में पटना पाइरेट्स पर हरियाणा ने 4 अंकों की बढ़त बना लिया है. पहले हाफ में पटना का स्कोर 18 है, तो हरियाणा ने 22 अंक जुटाये. पहले हाफ में पटना के प्रशांत कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. रेडर प्रशांत ने पहले हाफ में 6 अंक जुटाये. जबकि मोनू गोयट ने 4 अंक हासिल किये. रेडर सचिन ने 3 और डिफेडर सुनिल ने एक अंक हासिल किये. वहीं हरियाणा की ओर से कप्तान विकास खंडोला ने 5, डिफेडर जयदीप कुलदीप ने 4 अंक जुटाये. ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने 6 अंक अपनी टीम के लिए जुटाये.
पटना पाइरेट्स को पहले 14 मिनट में ही हरियाणा स्टीलर्स ने किया ऑल आउट
पटना और हरियाणा के बीच इस समय रोमांचक मुकाबला चल रहा है. पटना ने शानदार शुरुआत की, लेकिन हरियाणा ने शानदार वापसी करते हुए पहले 14 मिनट में ही पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर दिया.
पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रोमांचक मुकाबला
प्रो कबड्डी सीजन 8 के 6ठे मुकाबले में इस समय पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है.