7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : प्रियंका चोपड़ा कॉकटेल ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इस आउटफिट की कीमत जानकर हैरान र‍ह जाएंगे आप

priyanka chopra bold photo in cocktail transparent dress know price actress hot and glamorous look viral on social media bud : प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी राज कर रही हैं. वह एक फैशनिस्टा और ग्‍लोबल आइकन भी है. अब देसी गर्ल ने एक बार फिर अपने स्‍टाइल से फैंस को चौंकाया है. एक्‍ट्रेस हाल ही में एक लग्जरी वियर कलेक्शन प्रेजेंट किया, जिसमें वह बेहद ग्‍लैमरस और बोल्‍ड नजर आईं.

Priyanka Chopra Bold Photo : प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी राज कर रही हैं. वह एक फैशनिस्टा और ग्‍लोबल आइकन भी है. अब देसी गर्ल ने एक बार फिर अपने स्‍टाइल से फैंस को चौंकाया है. एक्‍ट्रेस हाल ही में एक लग्जरी वियर कलेक्शन प्रेजेंट किया, जिसमें वह बेहद ग्‍लैमरस और बोल्‍ड नजर आईं. प्रियं‍का चोपड़ा ने ब्‍लैक कलर की शानदार कॉकटेल ड्रेस में ब्लैक स्टडेड क्रोक्स में पोज़ देती नजर आईं.

इवनिंग कॉकटेल ड्रेस में शीर लेसवर्क के साथ डीप प्‍लगिंग नेकलाइन बना है. इसके साथ ओवरसाइज़ स्‍लीव्‍स अटैच किया गया है. आउटफिट की बात करें तो यह एमिलिया विकस्टेड के ऑटम विंटर 2020 कलेक्शन (Emilia Wickstead’s Autumn Winter 2020 collection) से है. प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ क्वर्की बन लुक कैरी किया था.

उन्‍होंने कानों में हीरे की बालियां पहनी थीं और ब्‍लैक कलर का नेलपेंट लगाया था. अब इस ड्रेस की कीमत आपको हैरान कर सकती हैं. प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट की कीमत से आप मालदीव के लिए 15 टिकट खरीद सकते हैं. ड्रेस की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. उनकी यह लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड नजर आ रही हैं.

Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता ब्‍लैक मोनोकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक्‍ट्रेस की PHOTOS

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी दूसरी मैरिज एनिवर्सरी पर अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं. प्रियंका और निक नेने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दोहरे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे. प्रियंका ने अपने दोनों विवाह समारोहों के पांच नई तस्वीरें शेयर की थी. उन्‍होंने कैप्शन में लिखा था., “दो साल पूरे… हमेशा के लिए’.

क्या है प्रियंका और निक की तस्वीरों में

प्रियंका द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में कपल को एक-दूसरे को पकड़े हुए दिखे थे. दूसरे तस्वीर में उनके हाथों का क्लोज-अप है, तीसरी फोटो में प्रियंका को अपने लाल लहंगे के घूंघट के पीछे से आगे की ओर दिखाया गया था, चौथी फोटो में उनके द्वारा ‘मंडप’ की ओर जाते हुए दिखाया जा रहा है, और अंतिम तस्वीर वरमाला की थी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें