मुख्य बातें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. पर्थ में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 91 रन बनाये. जबाव में पाकिस्तान टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये.
