14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 किमी की रफ्तार से हवा चली, 38 पर पहुंचा तापमान

गोपालगंज : कोरोना को लेकर लगी लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने वालों सोमवार को पूरी तरह से पछुआ हवा का पहरा रहा. तेज गति से पूरे दिन चली पछुआ हवा के कारण किसी ने घरों से आवश्यक काम के लिये भी निकलने की हिम्मत न की. शाम पांच तक सड़क से लेकर सब्जी बाजार […]

गोपालगंज : कोरोना को लेकर लगी लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने वालों सोमवार को पूरी तरह से पछुआ हवा का पहरा रहा. तेज गति से पूरे दिन चली पछुआ हवा के कारण किसी ने घरों से आवश्यक काम के लिये भी निकलने की हिम्मत न की. शाम पांच तक सड़क से लेकर सब्जी बाजार तक विरान रहा. इधर सोमवार इस सीजन अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान गर्मी ने हर पहर लोगों को परेशान किया. सुबह ही तेज धूप खिली जो दिन चढ़ने के साथ साथ तीखी होती गयी. वहीं 12 बजे के बाद से 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चली, जो शाम तक जारी रही.

इधर पछुआ हवा के कारण गर्मी की तपिश लोगों को घरों के अंदर तक परेशान किया. तेज धूप और चल रहे पछुआ हवा ने किसानों को चिंतित कर दिया है. अभी भी जिले में 40 फीसदी गेहूं के पौधे हरे हैं तथा दाना तैयार नहीं हुआ है. ऐसे में हवा के कारण गेहूं के दाने जल्द सूख जायेंगे जिससे उपज में कमी आने की संभावना बढ़ गयी है.आज भी परेशान करेगी गर्मी, कल छा सकते हैं बादल पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा.

मंगलवार को भी पछुआ हवा की जोर होगी, वहीं तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी, अर्थात् दिन में तेज गर्मी होगी वहीं रात हल्की ठंढ भरी होगी. वहीं विभाग की मानें तो बुधवार से एक बार फिर से मौसम बदलेगा, इस दौरान बादल छाये रहने की संभावना है.पूरे दिन गायब रही बिजलीसोमवार को पछुआ हवा शुरू होते ही बिजली गायब हो गयी. बिजली गायब होने से उपभोक्ता परेशान रहे. एक ओर जहां गर्मी की सितम रही, वहीं दूसरी और लॉकडाउन में रहने के कारण लोगों को टाइम पास करना मुश्किल रहा.

सुबह ही तेज धूप खिली जो दिन चढ़ने के साथ साथ तीखी होती गयी. वहीं 12 बजे के बाद से 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चली, जो शाम तक जारी रही. इधर पछुआ हवा के कारण गर्मी की तपिश लोगों को घरों के अंदर तक परेशान किया. तेज धूप और चल रहे पछुआ हवा ने किसानों को चिंतित कर दिया है. अभी भी जिले में 40 फीसदी गेहूं के पौधे हरे हैं तथा दाना तैयार नहीं हुआ है. ऐसे में हवा के कारण गेहूं के दाने जल्द सूख जायेंगे जिससे उपज में कमी आने की संभावना बढ़ गयी है.

आज भी परेशान करेगी गर्मी, कल छा सकते हैं बादल पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा. मंगलवार को भी पछुआ हवा की जोर होगी, वहीं तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी, अर्थात् दिन में तेज गर्मी होगी वहीं रात हल्की ठंढ भरी होगी. वहीं विभाग की मानें तो बुधवार से एक बार फिर से मौसम बदलेगा, इस दौरान बादल छाये रहने की संभावना है.पूरे दिन गायब रही बिजलीसोमवार को पछुआ हवा शुरू होते ही बिजली गायब हो गयी. बिजली गायब होने से उपभोक्ता परेशान रहे. एक ओर जहां गर्मी की सितम रही, वहीं दूसरी और लॉकडाउन में रहने के कारण लोगों को टाइम पास करना मुश्किल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें