20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koffee With Karan 7: इस वजह से पत्नी ट्विंकल खन्ना के सामने हाथ जोड़ते है अक्षय कुमार, शो में हुआ खुलासा

अक्षय कुमार चैट शो कॉफी विद करण में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो उन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा स्टॉक करते है.

Koffee With Karan Season 7: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में बतौर गेस्ट बनकर आए. इस दौरान करण संग दोनों ने कई सारी बातें की. ये एपिसोड काफी मेजदार रहा. शो के दौरान एक्टर ने बताया कि वो इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को स्टॉक करते है. साथ ही ये भी बताया कि वो ट्विंकल के सामने हाथ जोड़ते है और और कभी-कभी तो पैर भी छूते है.

ट्विंकल खन्ना अब है राइटर

दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से दूरी बना लिया है और अब वो एक राइटर है. ट्विंकल कई मुद्दों पर अपनी राय रखती है और इसके बारे में सोशल मीडिया पर लिखने से पीछे भी नहीं हटती. कभी- कभी उनके आर्टिकल्स को लेकर उन्हें यूजर्स ट्रोल करने लगते है और कभी कोई नया विवाद हो जाता है.

‘उसके पैर छूता हूं…’

इसपर एक्टर कहते है, जब भी वह कुछ लिखती है, तो बस उसे समझाने की कोशिश करता हूं, लाइन पार न करें. उसके पैर छूता हूं, हाथ जोड़ता हूं, इससे समस्या होगी. उसे समझाने में लगभग 2-3 घंटे लगते है. आगे अक्षय कुमार कहते है, यदि आप रियल में कॉपी पढ़ते है, तो उसमें बदलाव होते है. एक्टर ने कहा इसे वो उनके सामने हाथ जोड़कर एडिट करते है.

Also Read: Amarnath Cloudburst:अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, रवीना टंडन ने किया ये ट्वीट
‘आप कभी नहीं जानते कि वह…’

वहीं, रैपिड फायर में करण ने उनसे पूछा कि एक सेलेब का नाम बताए जिसे वो इंस्टाग्राम पर स्टॉक करते है. इसपर उन्होंने अपनी पत्नी का नाम लिया. अक्षय कुमार ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी पत्नी का इंस्टाग्राम है क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि वह क्या लिखने जा रही है. मुझे हर समय सावधान रहना पड़ता है. मुझे हर समय स्टॉकिंग करते रहना पड़ता है. बता दें कि ट्विंकल और अक्षय की शादी को 21 साल से ज्यादा हो चुके है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel