14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल का ‘रोमांटिक राजा’ गाना रिलीज, फैंस बोले- वाह क्या जोड़ी है

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल का गाना 'रोमांटिक राजा' रिलीज हो गया है. लोगों दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.

Varanasi News: काशी में भोजपुरी स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल का मचअवेटेड गाना ‘रोमांटिक राजा’ रिलीज हो गया है. ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारी लाल यादव और पंजाब पॉप सेंशेसन शिप्रा गोयल का मचअवेटेड गाना ‘रोमांटिक राजा’ को सलमान खान के लिए कोरियोग्राफी कर चुके मुद्दसर खान ने डायरेक्‍ट किया है. यह गाना ब्‍लू बीट स्‍टूडियोज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है और वायरल भी होने लगा है.

ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारी लाल यादव और पंजाब पॉप सेंशेसन शिप्रा गोयल का मचअवेटेड गाना ‘रोमांटिक राजा’ में कोरियोग्राफी कर रहे मुद्दसर खान ने सलमान खान के लिए भी काम किया है. गाने को फेमस लिरिक्स राइटर कुणाल वर्मा, जिन्होंने बारिश, हंसी बन गए, तुम्ही आना जैसे गानों को बोल दिए हैं, ने लिखा है. यह गाना ब्‍लू बीट स्‍टूडियोज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है और वायरल भी होने लगा है.

Also Read: Varanasi News: महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- काशी से बन सकता है देश के विकास का रोडमैप

‘रोमांटिक राजा’ में जहां खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है, वहीं एक बार फिर मुद्दसर खान ने बता दिया कि क्‍यों वे देश के सबसे बड़े कोरियोग्राफर हैं. उन्‍होंने खेसारी और शिप्रा को अपने इशारों पर खूब नचाया है तो वहीं कुणाल वर्मा के धुन पर अभिजीत वाघानी ने कमाल की तार छेड़ी है, जो सीधे आपके जुबान पर चढ़ने वाली है.

Also Read: Varanasi News: काशी में ट्रांसपोर्ट रोपवे का 23 दिसंबर को शिलान्यास, कंपनी का चयन जल्द

बता दें कि खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल के इस गाने का टीजर दो दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसने मिलियन व्‍यूज का आंकड़ा पार कर दिया. इतना ही नहीं, ‘रोमांटिक राजा’ टीजर टॉप 3 ट्रेंडिंग में भी आया, जो बड़ी उपलब्‍धि है. इस गाने का निर्माण मुद्दसर खान के निर्देशन में ब्लू बीट स्टूडियो ने किया है. इसके प्रोड्यूसर इशान कपूर हैं और कंसेप्ट विवेक सिंह का है. लिरिक्स कुणाल वर्मा का है और म्यूजिक अभिजीत वघानी का है. गाना ‘रोमांटिक राजा’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें