10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kareena Kapoor का स्‍लो मोशन अंदाज, येलो काफ्तान में दिखा ऐसा लुक, क्रेजी हुए फैंस…VIDEO

Kareena Kapoor slow motion video : अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भले ही इंस्टाग्राम पर देरी से डेब्‍यू किया है लेकिन अपने खास अंदाज से उन्‍होंने फैंस को बांधे रखा है. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है अभिनेत्री अपने प्रशंसकों को मजेदार तसवीरों के जरिये अपनी फैमिली से परिचय करवा रही है.

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भले ही इंस्टाग्राम पर देरी से डेब्‍यू किया है लेकिन अपने खास अंदाज से उन्‍होंने फैंस को बांधे रखा है. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है अभिनेत्री अपने प्रशंसकों को मजेदार तसवीरों के जरिये अपनी फैमिली से परिचय करवा रही है. अब फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता ने उनका एक वीडियो शेयर किया गया जिसपर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रही हैं. वीडियो में करीना का अंदाज वाकई लाजवाब है.

इस वीडियो में करीना स्‍लो मोशन में घूम रही हैं. संभवतः यह उनके घर पर शूट किया गया है. करीना ने पीले रंग का काफ्तान पहना है और ओपन हेयर में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को मसाबा ने डिजाइन किया था. इसे शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा: “घर पर रहो. स्‍लो मोशन में. इसे शानदार बनाओ.’

उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘किलर बेबो.’ एक और यूजर ने लिखा कि वह इस वीडियो को देखकर चांद पर हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उन्‍हें ‘sooo Sweet कहा, जबकि दूसरे ने उसे ‘बेहद खूबसूरत’ कहा. सिर्फ उनके प्रशंसकों ने ही नहीं बल्कि कुछ इंडस्‍ट्री के लोगों ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. वोग इंडिया की पूर्व अदाकारा और फैशन डायरेक्टर अनाइता अदजानिया ने लिखा, ” LOVE”, जबकि टीवी अदाकारा स्मृति खन्ना ने दिल वाली इमोजी और एक गुलदस्‍ता भेजा.

View this post on Instagram

Fall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep… #Mess 😝

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना की हालिया इंस्‍टाग्राम तस्वीरों में वह अपने पति और अभिनेता पति सैफ अली खान के साथ घास पर लेटी दिखी थीं. सैफ के सीने पर एक किताब रखी थी, वहीं बेबो उनके बगल में लेटी नजर आ रही हैं. इस तसवीर को साझा करते हुए करीना ने एक शानदार कैप्‍शन भी लिखा था.

Also Read: करीना कपूर ने शादी में पहना था इतना महंगा लहंगा, कीमत आई सामने!

इससे पहले, करीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें उनके पति और बेटे तैमूर को एकसाथ मस्‍ती करते देखा गया था. एक चित्र में, सैफ को बालकनी में एक दीवार पर फूलों की पेंटिंग करते हुए देखा गया था. और एक अन्य तस्वीर में, 3 वर्षीय तैमूर को बहु-रंगीन कैनवास में बालकनी की दीवार पेटिंग करते दिखे थे. इसपर लिखा था, “अगर कोई दीवार है जो आपकी रचनात्मकता को अवरुद्ध कर रही है … तो उस पर पेंटिंग की कोशिश करें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें