13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Flashback Story: Aamir Khan को ‘किस’ करने से Juhi Chawla ने किया था इनकार, रोक दी गई थी फिल्म की शूटिंग

Juhi Chawla refused to Kiss Aamir Khan on Qayamat Se Qayamat Tak shooting: फिल्म कयामत से कयामत तक के एक गाने 'अकेले हैं तो क्या गम है' में जूही चावला और आमिर खान को गाल और माथे पर किस करना था. हालांकि, जूही चावला ने इससे साफ इंकार कर दिया था. जूही के मना करने पर डायरेक्टर ने शूटिंग 10 मिनट तक रोक दी थी.

फिल्म कयामत से कयामत तक के एक गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ में जूही चावला और आमिर खान को गाल और माथे पर किस करना था. हालांकि, जूही चावला ने इससे साफ इंकार कर दिया था. जूही के मना करने पर डायरेक्टर ने शूटिंग 10 मिनट तक रोक दी थी. जूही चावला (Juhi Chawla) और आमिर खान की यह फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इस फिल्म को रिलीज हुए हाल ही में पूरे 31 साल बीत चुके हैं.

इस किस्से को याद करते हुए मंसूर खान ने बताया था, ‘हम ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ की शूटिंग कर रहे थे. मैंने जूही को बताया कि उन्हें गाने के दौरान आमिर को किस करना होगा. लेकिन थोड़ी देर बाद मेरे असिस्टेंट ने बताया कि जूही ये सीन करने से इंकार कर रही है. ये सुनकर मैंने सभी को काम रोकने को कहा, इसके दस मिनट बाद मुझे खबर मिली कि जूही ये सीन करने के लिए राजी हो गई हैं और हमने शूटिंग शुरू कर दी.

सुपरहिट रही जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी

जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही है. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया. आमिर खान ने फिल्म ‘होली’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से पहचान मिली थी. इसी फिल्म से जूही चावला को भी पहचान मिली थी. आमिर खान और जूही चावला फिर से एक बार 1997 की फिल्म इश्क में साथ नजर आए थे.

इश्क के सेट पर भी हुई थी लड़ाई

जूही चावला और आमिर खान ने कयामत से कयामत तक के अलावा फिल्म हम है राही प्यार के, तुम मेरे हो, दौलत की जंग में काम किया है। इसके अलावा दोनों फिल्म इश्क में नजर आए थे।हालांकि, इस फिल्म के दौरान दोनों का झगड़ा हो गया था। आमिर खान ने शूटिंग के दौरान जूही के साथ एक भद्दा मजाक किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें