13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : झारखंड में नकली नोटों का कारोबार करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट, नकली नोट भी जब्त

Jharkhand Crime News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नकली नोट का कारोबार करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 हजार 550 रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने ये जानकारी दी.

Jharkhand Crime News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नकली नोट का कारोबार करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 हजार 550 रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाई निवासी लोकेश कुमार वर्मा (32 वर्ष), महुलसाई निवासी सिद्धेश्वर सिंह (34 वर्ष) और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़ निवासी अविनाश नायक (32 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के पास से 100 रुपये के 55 और 50 रुपये का एक जाली नोट बरामद किया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

छापामारी कर किया गिरफ्तार

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि डिलियामिर्चा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति के द्वारा जाली नोट चलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ दिलीप खलखो और सदर अंचल पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद छापामारी कर खप्परसाई से लोकेश कुमार नामक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 100 रुपये के 35 जाली नोट बरामद हुए.

Also Read: झारखंड विधानसभा का Monsoon Session कल से, सुखाड़ पर होगी चर्चा, पहली बार नहीं होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल

पहले भी जा चुके हैं जेल

पुलिस ने इसकी निशानदेही पर ग्राम महुलसाई स्थित सिद्धेश्वर सिंह नामक व्यक्ति के घर से 14 जाली नोट बरामद किया. इन दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम खप्परसाई से अविनाश नायक के पास 900 का एवं एक 50 का जाली नोट बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों ने ओडिशा के एक व्यक्ति से जाली नोट लाकर चाईबासा व आसपास के हाट- बाजार में चलाने की बात स्वीकार की है. तीनों अभियुक्त पूर्व में भी धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में जेल जा चुके हैं.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, ग्रामीणों को मिलेगा वृक्षों का पट्टा, सुखाड़ से निबटने की है तैयारी

रिपोर्ट : भागीरथी महतो, चाईबासा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel