14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मधुबन में आज से शुरू, 15 सत्रों का होगा आयोजन

Jharkhand News : झारखंड में सियासी हलचल के बीच भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर गिरिडीह जिले के मधुबन के तलेटी तीर्थ में आज शनिवार यानी 27 अगस्त से शुरू हो रही है. 29 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय कई नेता शामिल होंगे.

Jharkhand News : झारखंड में सियासी हलचल के बीच भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर गिरिडीह जिले के मधुबन के तलेटी तीर्थ में आज शनिवार यानी 27 अगस्त से शुरू हो रही है. 29 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय कई नेता शामिल होंगे. इस शिविर में मुख्य रूप से संगठनात्मक व वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि शिविर में देश, झारखंड व समाज हित का संकल्प लिया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में अलग-अलग विषयों पर कुल 15 सत्रों का आयोजन किया जायेगा.

भाजपा का राष्ट्रवाद और संस्कृति पर चर्चा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संयुक्त रूप से शनिवार को सुबह दस बजे इस शिविर का उद्घाटन करेंगे. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि शिविर में देश, झारखंड व समाज हित का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मधुबन के पवित्र भूमि में भाजपा का राष्ट्रवाद और संस्कृति पर चर्चा होगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में भारी बारिश में बहा 28 लाख का स्नानघाट, 2 सदस्यीय टीम गठित, DC ने मांगी रिपोर्ट

15 सत्रों का होगा आयोजन

प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि इस शिविर में झारखंड प्रदेश से लगभग तीन सौ नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे. गिरिडीह जिला कमेटी के सहयोग से तैयारी पूरी हो गयी है. कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में अलग-अलग विषयों पर कुल 15 सत्रों का आयोजन किया जायेगा. इसमें आतंरिक सांगठनिक चर्चा होगी. संगठन हित में कार्यकर्ताओं के अंदर क्या-क्या होना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. वहीं संगठन कार्य करने के भाव से अवगत कराया जायेगा. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में 100 कार्यकर्ता तमाम व्यवस्था में लगे हुए हैं.

रिपोर्ट : सूरज सिन्हा, मधुबन, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें