12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th Result: साल दर साल पिछड़ता जा रहा है पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला, पढें पूरी रिपोर्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में इस साल जिले का रिजल्ट 94.85 प्रतिशत रहा. जबकि पिछले साल जिले के कुल 96.30 प्रतिशत बच्चों ने पास किया था.

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कल मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हो गया. मैट्रिक परीक्षा परिणाम में इस साल पूर्वी सिंहभूम का रिजल्ट 94.85 प्रतिशत रहा. जबकि जिलावार रैकिंग में इस वर्ष साल जिले की रैकिंग 15वां हैं. इस बार पिछले साल की तुलना में 1.45 फीसदी कम बच्चों 10वीं की परीक्षा पास की है. लेकिन अगर साल दर जिले की रैकिंग पर नजर डाले तो पूर्वी सिंहभूम लगातार पिछड़ता जा रहा है. साल 2021 पूर्वी सिंहभूम 6वां स्थान पर था.

जबकि वर्ष 2019 में पूर्वी सिंहभूम राज्य में चौथे जबकि 2018 में तीसरे स्थान पर था. इधर, सरायकेला-खरसांवा जिले का रिजल्ट अपेक्षाकृत बेहतर रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला इस बार खिसक कर 22 वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले साल की तुलना में अपेक्षाकृत पश्चिमी सिंहभूम जिले के रिजल्ट में भारी गिरावट हुई है.

पिछले साल पश्चिमी सिंहभूम 16 वें पायदान पर था. जबकि 2019 में पश्चिमी सिंहभूम राज्य में 17 वें स्थान पर था. वहीं, सरायकेला खरसांवा जिले ने इस बार बेहतर छलांग लगायी है. सरायकेला खरसांवा जिले का रिजल्ट कोल्हान में सबसे बेहतर रहा. सरायकेला खरसांवा जिला इस साल 12 वें पायदान पर है. जबकि पिछले साल सरायकेला खरसांवा जिला राज्य में 19 वें स्थान पर खिसक गया था.

पिछले साल की तुलना में कोल्हान ने लगायी बड़ी छलांग :

मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 2.09 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं. जैक के अनुसार कोल्हान से इस बार कुल 51,566 बच्चों ने फॉर्म भरा था. जिसमें सिर्फ 49,925 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हो सके. इनमें कुल 46962 परीक्षार्थी पास हो सके. तीनों जिलों को मिला कर अगर देखा जाये तो इस बार कोल्हान के कुल 94.05 प्रतिशत बच्चे पास हो सके हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड

वर्ष प्रतिशत शामिल उत्तीर्ण

2022 94.85 21,832 20,708

2021 96.30 25,369 24,430

2020 78.73 22,173 17, 457

2019 77.26 23,452 18,119

2018 67.08 23,402 15,967

2017 73.04 23,988 17,521

2016 69.40 24,734 17,165

2015 72.81 24,447 17,800

2014 73.81 25,447 18,782

2013 73.36 26,029 19,095

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें