भारत में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है. सभी भारतवासियों की एक ही चाहत है कि 2011 का इतिहास दोहराया जाए और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बने. इस राह पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ रही है. भारत का विजय रथ अभी भी बरकरार है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बावजूद भारत ने सबसे मजबूत टीमों में से एक न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट! जी हां, यही कारण था कि रोहित शर्मा ने कीवियों के खिलाफ अलग टीम उतारी. इस टीम में दो बदलाव किए गए थे. भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए और कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजा खोला.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: मोहम्मद शमी के ‘पंच’ से कप्तान रोहित शर्मा टेंशन में!
भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए और कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजा खोला.
Modified date:
Modified date:
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
