14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में लोहरदगा के ईंट भट्टा व्यवसायी समेत छह NIA के रडार पर, इनसे हुई पूछताछ

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना से दो किलोमीटर दूर लुकुइया मोड़ के समीप चंदवा थाना की पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के रडार पर लोहरदगा जिले के कुड़ू के छह लोग आ गए हैं. तीन लोगों से दो चरणों में पूछताछ हो चुकी है. एक व्यसायी को एनआइए ने आज शुक्रवार को लोहरदगा से हिरासत में लिया है. दोपहर तक व्यसायी से एनआइए आफिस में पूछताछ हुई.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना से दो किलोमीटर दूर लुकुइया मोड़ के समीप चंदवा थाना की पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के रडार पर लोहरदगा जिले के कुड़ू के छह लोग आ गए हैं. तीन लोगों से दो चरणों में पूछताछ हो चुकी है. एक व्यसायी को एनआइए ने आज शुक्रवार को लोहरदगा से हिरासत में लिया है. दोपहर तक व्यसायी से एनआइए आफिस में पूछताछ हुई.

एनआइए के रडार पर आए छह लोगों में लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड का एक पेट्रोल पंप संचालक सह ईंट भट्ठा संचालक, एक ईंट भठ्ठा संचालक, एक स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा तीन अन्य लोग शामिल हैं. उग्रवादियों से सांठगांठ में दो जेल भी जा चुके हैं. बताया जाता है कि लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया मोड़ में पिछ्ले नवंबर 2019 की शाम लगभग आठ बजे चंदवा थाना के पीसीआर वैन पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ते ने हमला करते हुए एएसआई सुकरात उरांव समेत होमगार्ड के तीन जवानों जमुना राम, दिनेश राम तथा एक अन्य को मौत कै घाट उतार दिया था तथा जवानों के हथियार छीनकर फरार हो गए थे.

Also Read: डेल्टा म्यूटेंट के बाद अब डेल्टा प्लस म्यूटेंट ने बढ़ायी चिंता, केंद्र सरकार ने झारखंड को किया आगाह, दिया ये निर्देश

पुलिस पार्टी पर हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआइए ) को सौंपी गयी थी. हमले की जांच में जुटी एनआइए के रडार पर कुड़ू के छह लोग आ गए हैं. कुड़ू के दो ईट भट्टा व्यवसायियों तथा एक जनप्रतिनिधि को एनआइए ने जांच के लिए नोटिस देकर रांची बुलाया था. गुरुवार को एक ईट भट्टा मालिक को दोबारा एनआईए ने रांची बुलाया. जांच के दौरान उक्त व्यसायी ने एनआइए को अपनी पहुंच का धौंस दिखाने का प्रयास किया. इस पर एनआईए ने कड़ाई की तथा शाम छह बजे छोड़ दिया.

Also Read: Strawberries Cultivation In Jharkhand : ITI पास ट्रेलर ड्राइवर बना सफल किसान, जैविक खाद व गोबर से कर रहा स्ट्रॉबेरी की खेती, नयी तकनीक की हो रही सराहना

कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि तीन युवकों से एनआइए ने पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा था. इन तीनों को रांची एनआइए ऑफिस जांच के लिए भेजा गया था. आपको बता दें कि उग्रवादियों के पैसे के बल पर कुछ लोगों ने बड़ा व्यापार कर रखा है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है.

Also Read: Elephant In Jharkhand : थम नहीं रहा हाथियों का आतंक, वन विभाग के अधिकारियों से पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग, ग्रामीणों ने किया हाथी भगाओ दल बुलाने का आग्रह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें