13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में डायन बिसाही के आरोप में पति-पत्नी की हत्या, 5 दिन बाद कुएं से शव बरामद

jharkhand crime news: पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण एक पति-पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर हत्या कर दिया गया. दोनों का शव 5 दिन बाद एक कुएं से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो थाना क्षेत्र के सानमृगलिंडी से पुलिस ने गुरुवार को एक कुएं से दो शव बरामद किया है. बरामद शवों की शिनाख्त सानमृगलिंडी के सिंगा हेम्ब्रम (55 वर्ष) एवं उसकी पत्नी जोंगा हेम्ब्रम के रूप में हुई है. पुलिस दोनों शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

जमीन विवाद के कारण डायन बताकर दंपती की हत्या

बताया गया कि दोनों की नृशंस हत्या कर शवों को कुआं में डाल दिया था. सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाईपास सड़क पर सानमृगलिंडी में सड़क से लगभग 700 मीटर की दूरी पर सुनसान खेत के बीच कुएं से देर शाम शवों को बरामद किया गया. मृतक सिंगा दंपती रविवार देर शाम से गायब थे. ग्रामीणों के अनुसार, उन दोनों की हत्या जमीन संबंधी आपसी विवाद और कथित डायन मामले को लेकर की गयी है.

टोंटो थाना में मामला दर्ज

मृतक सिंगा गांव में गाय-बैल चराने का काम करता था. रविवार देर शाम सिंगा दंपती खाना बनाकर खाने की तैयारी कर रहे थे. समझा जा रहा है कि इसी दौरान हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी. सोमवार सुबह जब मृतक का बड़ा पुत्र माटू हेम्ब्रम और छोटा पुत्र पुत्कर हेम्ब्रम अपने पिता को देखने घर आये, तो मां और पिता घर में नहीं थे. रात के लिए बना खाना भी वैसे ही रखा हुआ था. इसके बाद दोनों पुत्र अपने माता-पिता की खोजबीन करने लगे. लेकिन, कहीं पता नहीं चलने पर बड़े पुत्र गालू ने टोंटो थाना में मामला दर्ज कराया.

Also Read: झारखंड के चाईबासा में पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

कुआं से पति-पत्नी का मिला शव

पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में सानमृगलिंडी देशाऊली के पास सुनसान कुआं से सिंगा दंपती का शव बरामद किया गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सिंगा दंपती का जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. गुरुवार को कुआं में दो शवों के होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर एसडीपीओ जगन्नाथपुर इकुड़ डुंगडुंग, झींकपानी अंचल के पुलिस निरीक्षक मनोरंजन प्रसाद व थाना प्रभारी सागेन मुर्मू पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को कुआं से बाहर निकाला गया.

जल्द होगा मामले का खुलासा

सिंगा दंपती के पुत्र और ग्रामीणों ने शवों की पहचान सिंगा हेम्ब्रम और उसकी पत्नी के रूप में किया. बरामद शवों से काफी दुर्गन्ध आ रही थी. वहीं, देर शाम होने के कारण शवों को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. मृतक दंपती के तीन पुत्र हैं. बड़ा पुत्र शादीशुदा है और अपने माता-पिता से अलग रहता है, जबकि मंझला पुत्र रोजगार के लिए बाहर गया हुआ है. वहीं, घटना के समय छोटा पुत्र गांव में ही एक क्रियाक्रम में गया हुआ था. घटना के समय मृतक सिंगा और उसकी पत्नी घर में अकेले थी. जिसका फायदा उठाकर हत्यारों ने उनकी हत्या कर शवों को कुआं में फेंक दिया था. टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने कहा कि सिंगा दंपती की जघन्य हत्या मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें