24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HONOR फोन की भारत में धाकड़ वापसी, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले फीचर

HONOR X9b 5G - 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें तो कंपनी ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट दे रही है. वैकल्पिक रूप से, ग्राहक पहले दिन की बिक्री के दौरान ट्रेड-इन सौदों पर 5000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं.

HONOR Technology ने भारत में HONOR X9b 5G स्मार्टफोन को लंबे समय बाद लॉन्च कर दिया है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप दिया गया है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज दिया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन के साथ, कंपनी ने HONOR CHOICE ईयरबड्स X5 और HONOR CHOICE वॉच भी लॉन्च की है. कंपनी ने स्मार्टफोन को काफी टिकाऊ बनाया है. इसके अलावा, HONOR की अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले तकनीक है.

इस दिन से शुरू होगी सेल

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि HONOR X9b स्मार्टफोन 16 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा, जबकि HONOR CHOICE ईयरबड्स X5 और HONOR CHOICE वॉच क्रमशः 16 फरवरी और 24 फरवरी से उपलब्ध होंगे. तीनों डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें तो कंपनी ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट दे रही है. वैकल्पिक रूप से, ग्राहक पहले दिन की बिक्री के दौरान ट्रेड-इन सौदों पर 5000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि कंपनी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 699 रुपये का चार्जर भी दे रहा है.

Also Read: Honor x50i Plus स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 20GB रैम और 108MP प्राइमरी कैमरा से लोडेड, पाएं कीमत की जानकारी
हॉनर X9b 5G: फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन, 1200nits ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट

  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen1, 4nm

  • रैम : 8 जीबी

  • स्टोरेज : 256GB जीबी

  • रियर कैमरा : 108MP + 5MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो)

  • फ्रंट कैमरा : 16MP

  • बैटरी : 5800 एमएएच, 35W चार्जिंग

  • ओएस : मैजिक ओएस 7.2 एंड्रॉइड 13 पर आधारित है

  • ड्यूरेबिलिटी : अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले, IP53 रेटिंग

  • कलर : मिडनाइट ब्लैक (फ्रॉस्टेड ग्लास), सनराइज ऑरेंज (वेगन लेदर)

Also Read: 108MP ट्रिपल कैमरा के साथ आया Honor X8b स्मार्टफोन, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल

HONOR X9b 5G की लॉन्च तिथि क्या है?

HONOR X9b 5G भारत में 16 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इस फोन का मुख्य प्रोसेसर क्या है?

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है.

HONOR X9b 5G की रैम और स्टोरेज ऑप्शन क्या हैं?

यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

इस फोन की कीमत क्या है?

HONOR X9b 5G की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है.

इस फोन की डिस्प्ले और बैटरी के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

फोन में 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 5800mAh की बैटरी के साथ 35W चार्जिंग सपोर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें