21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2022: अलीगढ़ में शांतिपूर्वक मनायी गयी होली, 2770 जगहों पर हुआ होलिका दहन, नहीं खुलीं शराब की बोतलें

Holi 2022: अलीगढ़ में होली के मद्देनजर बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रहीं. न दारू बिकी और न ही बोतलें खुल सकीं. एक दिन पहले ही खरीद कर रखीं गईं बोतलें चोरी- छिपे जरूर खुलीं.

Holi 2022, Aligarh News: होलिका स्थापना से लेकर शुरू हुआ होली पर्व का खुमार होली मिलन समारोह के साथ सम्पन्न हो गया. अलीगढ़ में इस बार की होली कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति सौहार्द के माहौल में खेली गई.

2770 जगहों पर हुआ होलिका दहन

अलीगढ़ जनपद के शहर में 2224 व ग्रामीण क्षेत्र में 546 जगहों पर होलिका स्थापना हुई. महिलाओं ने रोरी, बतासे, हल्दी फूल, सूत, गुलाल, मीठे पकवान आदि से होलिका का पूजन किया. कुछ जगहों पर 17 मार्च को रात 9:06 से रात 10:16 तक के बीच होलिका दहन किया गया, तो कुछ जगहों पर 18 मार्च सुबह तड़के 4:30 से होलिका का दहन हुआ. गेहूं की बालियों को होलिका में भूनकर आस-पड़ोस, मित्र, रिश्तेदारों में देकर, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई.

Also Read: Aligarh News: होली पर अलीगढ़ में 36 घंटे रहेगा रूट डायवर्ट, इन मार्गों का करें प्रयोग
मैसेज और रंग-गुलाल से खेली गई होली

एक होली सोशल मीडिया पर खेली गई, तो दूसरी होली धरातल पर. होलिका दहन से पहले ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं व्हाट्सएप, टेलीग्राम, मैसेंजर से देकर होली खेले, तो वहीं अधिकतर जगह होली रंगों और गुलाल से खेली गई. बच्चों ने पिचकारी, गुब्बारों में रंग भरकर होली खेली.

Also Read: IPL की तर्ज पर अलीगढ़ में हुआ जेपीएल, कैदियों ने खूब उड़ाए चौके-छक्के, राइटर पैंथर्स ने जीता खिताब
9 सेक्टरों में बंटी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

होली को देखते हुए प्रशासन ने शहर को 9 सेक्टरों में बांटा था. इसमें दो पालियों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. शहर में सब्जी मंडी, अब्दुल करीम चौराहा, चौकी मदार गेट, सराय सुल्तानी, तुर्कमान गेट, दिल्ली गेट, जयगंज, रसलगंज, जमालपुर, क्वार्सी, रोरावर आदि में होली शांतिपूर्ण माहौल में मनी.

नहीं खुली बोतलें

होली के मद्देनजर बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रहीं. न दारू बिकी और न ही बोतलें खुल सकीं. एक दिन पहले ही खरीद कर रखीं गईं बोतलें चोरी- छिपे जरूर खुलीं.

नुमाइश मैदान में हुआ होली मिलन समारोह

कोरोना के कारण तीन साल बाद अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. स्थानीय एमएलसी चुनाव की आचार संहिता के कारण राजनीतिक शिविर नहीं लगे. व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों के शिविर लगे, जिसमें लोगों ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

Also Read: Aligarh News: कुलपति की फेक ईमेल आईडी से भेजे जा रहे फर्जी संदेश, एएमयू लेगा एक्शन
होली तो हो ली

शाम को भी लोग मिलने जुलने के लिए जाते हुए दिखाई पड़े. पूरे दिन होली का खुमार छाया रहा. कुछ ने घरों में कैद होकर होली मनाई, तो अधिकतर ने घर से बाहर रंगों, पानी, डांस के साथ होली मनाई. इस तरीके से होली तो हो ली…

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel