मुख्य बातें
Happy nag panchami 2020 wishes images, quotes, whatsapp status, photos, messages in hindi: वैसे तो सावन मास में कई त्योहार मनाए जाते हैं. कल ही हरियाली तीज मनाई गई थी. इसके अलावा सावन महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami 2020) मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 25 जुलाई (शनिवार) को पड़ रही है. इस साल शिव योग में नाग पंचमी पूजा का एक अद्भुत योग बन रहा है. कल यानी नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की नागों से पूजा उत्तम और कल्याणकारी माना जाता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी डर नहीं रहता है. नाग पंचमी के पावन अवसर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां से भेजें शानदार मैसेज, कोट्स और स्टेटस…
