14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: सुख करता जय मोरया . . .दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, Wallpaper, Status: शुक्रवार, 10 सितंबर 2021 को रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए आप अपनों को खूबसूरत संदेश भी भेज सकते हैं

गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि चौथ को देश भर में गणेश पूजा होती है. गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 10

आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,

मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन.

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 11

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी.

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 12

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

भक्ति गणपति. शक्ति गणपति.

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी 2021 की शुभकामनाएं.

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 13

1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार

5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया.

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया.

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया.

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 14

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार

जब कभी भी कोई आई मुसीबत,

मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला

हैप्पी गणेश चतुर्थी

चलो खुशियो का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए

खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 15

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,

लक्ष्मी गणपति, महा गणपति

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;

कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे

लड्डू खा के जो मूषक सवारे

वो जो है गणेश देवा हमारे

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 16

गणेशजी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो संभाला है

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

Undefined
Ganesh chaturthi 2021 wishes: सुख करता जय मोरया. . . दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं 17
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel