मुख्य बातें
Covid19 Jharkhand LIVE Updates: रिम्स के आइसोलशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्ध महिला फरार , लॉकडाउन में हो रही थी शादी, कोडरमा में दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में तीन दिन बाद जांच शुरू हुई. इसके साथ ही प्रदेश में 10 नये कोरोना से संक्रमित मरीजों का पता चला. इसमें दो प्रदेश की उप-राजधानी दुमका से हैं. इस तरह झारखंड के एक और जिला में यह संक्रमण फैल गया. जो नये 10 मरीज मिले हैं, उनमें 8 सिर्फ रांची के हैं और इनमें एक बच्चा भी शामिल है. राजधानी रांची कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से रेड जोन बन चुका है और यहां मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हिंदपीढ़ी में अब तक 67 मरीज मिल चुके हैं. अच्छी बात यह है कि प्रदेश में 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. दो जिले जहां कोरोना के केस मिले थे, अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हैं prabhatkhabar.com (प्रभात खबर) के साथ….
