19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशा गुप्ता की इस तस्वीर ने बढ़ाई लोगों की बेकरारी, बाथरुम सेल्फी के कारण अचानक ट्रेंड करने लगीं एक्ट्रेस

Esha gupta, Esha gupta Latest Photoshoot, Esha gupta Bathroom Selfie, Esha gupta viral photos: जन्नत 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. बता दें एक्ट्रेस की एक बाथरुम सेल्फी काफी वायरल हो रही है. राज 3 की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी टोन्ड मिडिफ के साथ एक तस्वीर साझा की। इमेज में वह बाथरूम में मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. वह एक पर्पल रंग के ब्वॉय-शॉर्ट्स को पहनी हैं.

जन्नत 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. बता दें एक्ट्रेस की एक बाथरुम सेल्फी काफी वायरल हो रही है. राज 3 की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी टोन्ड मिडिफ के साथ एक तस्वीर साझा की। इमेज में वह बाथरूम में मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. वह एक पर्पल रंग के ब्वॉय-शॉर्ट्स को पहनी हैं. जिसे एक टोंड के साथ जोड़ा गया है ताकि वह अपने टोंड एब्स को दिखा सके. उसने एक बास्केट इमोजी के साथ फोटो को कैप्शन दिया. फैंस को ईशा की तस्वीर काफी भा रही है. वो इसपर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है ईशा वी मिस यू इन मूवी प्लीज कम बैक, इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है आप की खूबसूरती का जवाब नहीं.

Also Read: कार्तिक और नायरा की प्यारी तस्वीर हो रही है Viral, फैंस पूछे कहीं शिवांगी और मोहसिन में सच में तो प्यार . . .

कुछ महीनों पहले ईशा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ था हैक

कुछ महीने पहले, उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और उसकी सभी तस्वीरें और वीडियो उसके फीड से गायब हो गए थे। एक हफ्ते बाद, वह अपने अवतार में फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर लौट आई. वह एक अनज़िप्ड डेनिम जैकेट और काले रंग के शॉर्ट्स में पोज़ देती हुई नजर आईं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं. तस्वीर के साथ जाने के लिए उसने एक तितली का इमोजी इस्तेमाल किया. इंस्टाग्राम पर ईशा के 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं.

https://www.instagram.com/p/CFCg4NiABZx/

ऐसे शुरू हुआ था ईशा का कैरियर

ईशा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था और तीसरे स्थान पर आई थीं. इतना ही नहीं उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी अपने नाम किया है. इसके बाद ईशा साल 2010 में किंगफिशर के कैलेंडर पर बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आईं थीं और लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.

https://www.instagram.com/p/CI0p1-ygitK/

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ईशा

‘जन्नत-2’ से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर वो रुस्तम, कमांडो 2, बादशाहो, पलटन, टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आईं. ईशा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बहुत जल्द वो दर्शकों के सामने आने वाली हैं. ईशा ने बताया कि वो तीन वेब सीरीज और दो फिल्में साइन कर चुकी हैं. बता दें कि ईशा आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म वन डेः जस्टिस डिलिवर्ड में नजर आईं थी.

https://www.instagram.com/p/CIsCvvLAZF6/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें