10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainmet News: PM मोदी ने मन की बात के 100 एपिसोड किए पूरे, इन स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया, VIDEO

Entertainmet News Live: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में एक बार फिर से नजर आने वाले है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बारे में एक्ट्रेस ने जानकारी दी और कुछ बीटीएस तसवीरें पोस्ट की है. बता दें कि दोनों की जोड़ी फिल्म भूल-भुलैया 2 में नजर आई थी. वहीं, कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता अनुराग बसु के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. साथ ही इसके साथ उन्होंने लंबे-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. कंगना ने अनुराग की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में काम किया था. तसवीर में वो दोनों सोफे पर बैठे हुए है और किसी बात पर डिसक्स करते दिख रहे है.

लाइव अपडेट

तैमूर की मस्ती

रोहित शेट्टी बोले- मुझे प्रेरणा मिलती है...

शाहिद कपूर बोले- मोदी जी लोगों से जुड़े रहना चाहते...

माधुरी दीक्षित ने कही ये बात

12 मई को थिएटर में दिखेगी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी व एक्ट्रेस नेहा शर्मा इनदिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब इस फिल्म का पहला गाना ‘टॉर्चर’ रिलीज कर दिया गया है. नेहा शर्मा पर फिल्माया गया गाना एक तरह का पार्टी सॉन्ग है, जो शादी पर बनाया गया है. इस गाने में शुरू से लेकर आखिरी तक नेहा शर्मा डांस करते हुए दिखायी देती हैं. बाद में इसमें नवाजुद्दीन भी नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का डायरेक्शन कुशन नंदी ने किया है. यह पहली बार है जब नवाजुद्दीन व नेहा दोनों साथ में स्क्रीन साझा करेंगे.

सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा गदर

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ की

पोन्नियिन सेलवन 2 खूब सारी तारीफें बटोर रहा है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दमदार एक्टिंग की है. ऐश्वर्या के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, PS2 कमाल फिल्म है. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी टीम मणिरत्नम को शाबाशी. मिसेज ने अच्छा काम किया है और उसका अबतक का सबसे बेस्ट. बता दें कि इसमें विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन ने अहम किरदार निभाया है.

ऋषि कपूर को नीतू कपूर ने किया याद

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. एक्टर को गए हुए अब तीन साल हो गए है, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी वो जिंदा है. उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने तसवीरें शेयर कर उन्हें याद किया.

सूरज पंचोली आशीर्वाद लेने श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

प्रीति जिंटा ने आईपीएल टीम के खिलाड़ियों के लिए बनाया था आलू पराठा

किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन

किसी का भाई किसी की जान ने नौवे दिन सिर्फ 3.30 करोड़ की कमाई ती है. sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो मूवी को 100 करोड़ तक पहुंचने में अभी थोड़ा और समय लगेगा. वीकेंड का कलेक्शन जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

सोनम कपूर को मिला निमंत्रण

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय का आधिकारिक रूप से अगले महीने राज्याभिषेक को होगा जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को भी लियोनेल रिची और कैटी पेरी जैसी हस्तियों के साथ आमंत्रित किया गया है. चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी कैमिला के साथ छह मई को वेस्टमिंस्टर एबे में आधिकारिक रूप से ब्रिटेन की शाही गद्दी संभालेंगे और सप्ताहांत में होने वाले समारोह में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. सोनम कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे इस समारोह के लिए राष्ट्रमंडल डिजिटल गान में हिस्सा लेने का सम्मान प्रदान किया गया है जिसमें महामहिम की संगीत और कला के प्रति प्रेम का उत्सव मनाया जाएगा. यह ऐतिहासिक क्षण है जो ब्रिटेन के सकारात्मक, समावेशी और आशावादी भविष्य को लेकर प्रतिबद्धता को इंगित करता है. गान के जरिये शाही विरासत और एकता, शांति और खुशी को प्रोत्साहित किया जाएगा.’’

कंगना रनौत ने अनुराग बसु को कहा शुक्रिया

कंगना रनौत ने अनुराग बसु के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को मुझे लॉन्च करने वाले इस पागल जीनियस @anuragbasuofficial को धन्यवाद. मेट्रो सेट (2006) में उनकी और मेरी एक तस्वीर है. इस तरह उन्होंने मुझे प्रशिक्षित किया .... 'तू चुप कर' उनका पसंदीदा प्रशिक्षण शब्द है ... हा हा आई लव यू अनु ... हर चीज के लिए धन्यवाद. एक्ट्रेस ने लिखा., "मुझे बताया गया था कि अभिनेत्रियों की 4-5 साल की शेल्फ लाइफ होती है ... खैर, मैंने कल 17 साल पूरे कर लिए हैं..

'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग खत्म

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने बीटीएस तसवीर शेयर कर लिखा, और यह कथा के लिए एक फिल्म रैप है. इसके साथ उन्होंने लिखा, एक फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, एक ऐसी यात्रा जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी, एक ऐसा अनुभव जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी. सबसे भावुक कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का सौभाग्य, जिन्होंने हमारी फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगाई है. मैंने इस यात्रा में नए दोस्त बनाए हैं जिन्हें मैं हमेशा प्यार और महत्व दूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें