22.3 C
Ranchi
Advertisement

Mumbai Saga Trailer: John Abraham और Emraan Hashmi स्टारर फिल्म का ट्रेलर कल होगा रिलीज, गैंगस्टर ड्रामा को पहले भी डायरेक्ट कर चुके हैं Sanjay Gupta

Mumbai Saga Trailer: निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म मुंबई सागा का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है. मुंबई सागा का कल ट्रेलर जारी किया गया है. संजय गुप्ता द्वारा अभिनीत, फिल्म में इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों नजर आने वाले हैं. मुंबई सागा की कहानी बॉम्बे में बदलाव को रेखांकित करती है. अस्सी-नब्बे के कालखंड में स्थापित फ़िल्म मिलों के बॉम्बे को गगनचुम्बी इमारतों वाली मुंबई में बदलते हुए और इस दौरान अपराध की भूमिका को प्रदर्शित करती है

निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म मुंबई सागा का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है. मुंबई सागा का कल ट्रेलर जारी किया गया है. संजय गुप्ता द्वारा अभिनीत, फिल्म में इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों नजर आने वाले हैं. मुंबई सागा की कहानी बॉम्बे में बदलाव को रेखांकित करती है. अस्सी-नब्बे के कालखंड में स्थापित फ़िल्म मिलों के बॉम्बे को गगनचुम्बी इमारतों वाली मुंबई में बदलते हुए और इस दौरान अपराध की भूमिका को प्रदर्शित करती है

फिल्म के टीजर में नो-बकवास पुलिस के रूप में इमरान हाशमी और घातक गैंगस्टर अमर्त्य राव के रूप में जॉन अब्राहम हैं. पिल्म के टीजर काफी धमाकेदार है. फिल्म में जॉन एक डॉन अमत्य राव की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और इमरान हाशमी को एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी कैसे जॉन अब्राहम के पीछे पड़े हुए हैं. ‘मुंबई सागा’ का टीजर यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है.

संजय गुप्ता पहले भी डायरेक्ट कर चुके हैं गैगंस्टर ड्रामा

संजय गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत आतिश:फील द फायर से की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों की पटकथा लिखना शुरू कर दिया. उन्होंने हिंदी सिनेमा कि कई बेहतरीन फिल्मों निर्माण-निर्देशन किया है. संजय गुप्ता ने पहले भी कांटे, प्लान, मुसाफिर, शूटआउट एट वडाला जैसी गैंगस्टर ड्रामा फिल्मों का निर्देशन किया है.

रिलीज होने वाला है फिल्म का पहला गाना

फ़िल्म का पहला गाना शोर मचेगा भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसे यो यो हनी सिंह ने बनाया है.हनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि गाना 28 फरवरी को आ रहा है.

Posted By: Shaurya Punj

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub