13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखने लगा डीजल की कीमतों में इजाफा का असर, ट्रैक्टर छोड़ कुदाल लेकर खेतों में उतरे किसान

बड़कागांव : डीजल की कीमतों में वृद्धि का असर झारखंड के खेतों में दिखने लगा है. मानसून के दौरान खेतों में ट्रैक्टर नहीं, अब कुदाल लिये किसान दिख रहे हैं. हजारीबाग जिला के बड़कागांव में मानसून के आते ही किसान खेती-बारी करने में जुट गये हैं. दिल्ली ,महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु से आने वाले प्रवासी मजदूर भी अब अपने- अपने खेतों में धान का बीज लगाने में व्यस्त हो गये हैं.

बड़कागांव : डीजल की कीमतों में वृद्धि का असर झारखंड के खेतों में दिखने लगा है. मानसून के दौरान खेतों में ट्रैक्टर नहीं, अब कुदाल लिये किसान दिख रहे हैं. हजारीबाग जिला के बड़कागांव में मानसून के आते ही किसान खेती-बारी करने में जुट गये हैं. दिल्ली ,महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु से आने वाले प्रवासी मजदूर भी अब अपने- अपने खेतों में धान का बीज लगाने में व्यस्त हो गये हैं.

विद्यार्थी और शिक्षक भी अपने खेतों में जोत-कोड़ करने लगे हैं. धान का बीज लगाने के लिए जमीन तैयार करने लगे हैं. मुंबई से आने वाली रंजीत रजक, सुनील राम, मुकेश राणा, अभिषेक कुमार, जितेंद्र राणा ने बताया कि गांव में रोजगार नहीं मिलने के कारण घर में ही रहते हैं. रोजगार नहीं मिलने के कारण खेत में ही मन लगा रहे हैं.

अजय राम, सुखदेव राम, महेश्वरी राम, राजीव रंजन जो पिछले साल तक ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवाते थे, इस बार कुदाल से ही खेती कर रहे हैं. इन किसानों का कहना है कि खेती के लिए ट्रैक्टर पर निर्भर हो गये थे. इसलिए हल-बैल नहीं रखते. अब डीजल का दाम बढ़ जाने से ट्रैक्टर से खेत जोतवाना काफी महंगा पड़ रहा है.

Also Read: Jharkhand : अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल

किसानों ने कहा कि एक तो लॉकडाउन में कमाई बंद हो गयी. दूसरी तरफ, पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. डीजल की कीमतें तो आसमान छू रही हैं. इसलिए ट्रैक्टर से खेत जोतवाना अब महंगा सौदा हो गया है. सो, हमने खुद कुदाल से खेती शुरू कर दी है. इससे दो पैसे की बचत हो जायेगी.

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयी हैं. लॉकडाउन के दौरान तेल की कीमतों में वृद्धि रुक गयी थी, लेकिन जून में जब से लॉकडाउन खुला है, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों ने वृद्धि शुरू कर दी है. पेट्रोल और डीजल करीब 10 रुपये तक महंगे हो गये हैं.

Also Read: छात्रों को एजुकेशन टूर पर भेजेगी गुमला पुलिस, छवि सुधारने में जुटे एसपी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें