14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे मिले थे पहली बार धनुष और ऐश्वर्या,इस वजह से रजनीकांत के परिवार ने दोनों की कराई थी जल्दबाजी में शादी!

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य़ा और दामाद धनुष ने 18 साल के बाद अलग हो गए. उनकी प्रेम कहानी का अंत हो गया, लेकिन क्या आप जानते है दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.

Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Love Story: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य़ा (Rajinikanth Daughter Aishwaryaa) और दामाद धनुष (South Star Dhanush) ने अपने अलग होने की खबर से सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस फैसले से काफी हैरान है और इस पर रिएक्शन दे रहे है. लेकिन क्या आप जानते है धनुष और ऐश्वर्य़ा ने दो साल तक डेट करने के बाद शादी काफी जल्दबाजी में की थी.

यूं मिले थे पहली बार धनुष और एश्वर्या

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प है. धनुष अपनी पहली फिल्म ‘काढाल कोंडे’ के पहले शो अपने परिवार के साथ सिनेमाघर गए थे. यही रजनीकांत की दोनों बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या भी आई थी. थियेटर के मालिक ने उन्हें धनुष से मिलवाया, जहां उनकी बात सिर्फ हाय- हैलो तक हुई. अगले दिन सुबह में ऐश्वर्या ने धनुष को गुलदस्ता भेजा. साथ ही टच में रहने के लिए कहा. इसके बाद से ही दोनों अक्सर मिलने लगे.

फिर ऐसे शादी हुई धनुष और एश्वर्या की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनुष और एश्वर्या ने 2 साल तक एक- दूसरे को डेट किया है. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. रजनीकांत का परिवार ये नहीं चाहता था कि उनकी बेटियों के बारे में ये सब लिखा जाए. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने 2004 में उनकी शादी करा दी. बता दें कि दोनों के दो बच्चे है.

Also Read: 18 साल बाद क्यों टूटा एक्टर धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या का रिश्ता ?

गौरतलब है कि धनुष और एश्वर्या अलग हो गए हैं. उन्होंन अपने इस फैसले के बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. धनुष ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल, पैरेंट्स बनकर साथ रहें. हमने इस जर्नी में साथ में काफी कुछ देखा है. आज हम एक कपल के तौर पे एक – दूसरे से अलग हो रहे हैं. आप हमारे फैसला का सम्मान करें और हमें प्राइवेसी दें”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें