21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ, वाराणसी में रद्द हो गए 400 होटलों की बुकिंग

Coronavirus: वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्य रितेश राज ने बताया कि 2 दिनों में बनारस में 400 से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. यूपी सरकार ने भी प्रदेश मे आ रहे लोगो की जांच करने के आदेश के बाद से लोग अब अपनी टूर ऑपरेटर और होटल बुकिंग कैंसिल कर रहे है.

दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में कहर ढ़ा रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर अब बनारस के पर्यटन पर पड़ने लगा है. कोविड-19 की दूसरी लहर में खत्म हो चुके होटल के व्यापार ने अब लगन की मौसम में रफ्तार पकड़ी ही थी कि जनता को एक बार फिर ओमिक्रोन का भय सताने लगा है. हालत यह है कि फरवरी तक की पर्यटकों की बुकिंग अब कैंसिल होने लगी है. पर्यटकों के टूर कैंसिल होने से होटल उद्यमी और टूर ऑपरेटर , ट्रैवल एजेंसी से व्यापारी चिंतित है.

काशी घूमने के लिए 20 दिसंबर से जनवरी माह तक स्पेन, अमेरिका समेत अन्य देशों से पर्यटकों की बुकिंग थी. पर्यटक इन दिनों में डेढ़ सौ बुकिंग कराई थी, इससे 350 पर्यटकों को आना था. बुकिंग के कारण पर्यटन उद्यमियों को लंबे समय के बाद अच्छे कारोबार की उम्मीद थी. मगर अब 400 से अधिक बुकिंग कैंसिल होने से 25 से 30 करोड़ के कारोबार प्रभावित होने की आशंका है.

इसी तरह हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई , नागपुर, तिरुवंतपुरम, विजयवाड़ा, चेन्नई, पुणे, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर ,अहमदाबाद ,बड़ौदा, सूरत से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी. पर्यटकों द्वारा अपना प्रोग्राम कैंसिल किया जा रहा है. ओमिक्रोन से सभी लोग दहशत में है. होटल कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पर्यटकों ने 3 रात 4 दिन का पैकेज लिया था, इसमें बनारस और चुनार की ट्रीप शामिल थी.

वहीं अपने देश के पर्यटकों ने धार्मिक जगहों का पैकेज फाइनल किया था. पर्यटको ने 4 से 7 दिनों का पैकेज ज्यादा बनारस के अलावा प्रयागराज, चित्रकूट, गया, अयोध्या और नेमी सारण घूमने की ज्यादातर बुकिंग थी. वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्य रितेश राज ने बताया कि 2 दिनों में बनारस में 400 से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी है.

टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद पर्यटन उद्योग संभलने की आशा थी, लेकिन ओमिक्रोन कि वजह से अचानक बुकिंग कैंसिल होने लगी है. पर्यटको ने आने से मना करना शुरू कर दिया है. यूपी सरकार ने भी प्रदेश मे आ रहे लोगो की जांच करने के आदेश के बाद से लोग अब अपनी टूर ऑपरेटर और होटल बुकिंग कैंसिल कर रहे है.

Also Read: Omicron पहुंचा भारत, इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें