21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिलांचल दौरे को सीएम नीतीश कुमार ने उपचुनाव के वादे से जोड़ा, मधुबनी में तीसरे बराज का निर्माण कार्य शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिथिलांचल दौरे पर पहुंचे और दरभंगा और मधुबनी को उन्होंने तोहफा दिया. मधुबनी में सीएम ने कमला बलान नदी पर नए बराज के निर्माण कार्य को शुरू कराया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा तो शुक्रवार को मधुबनी पहुंचे. उपचुनाव में जीत मिलने के बाद अब मिथिलांचल पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपना वादा पूरा करने में लग गये हैं. दरभंगा में सीएम ने कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से जल-निकासी के लिए विभिन्न चौरों में आठ ड्रेनेज चैनल के पुनः स्थापन समेत कई अन्य तोहफा दिया तो मधुबनी में सीएम ने सूबे के तीसरे बराज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और निर्माण की शुरुआत कराई.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मधुबनी में कमला बलान नदी पर नए बराज के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई. मिथिलांचल में जल-जमाव और बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाने की ओर में इसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है. 405 करोड़ की लागत से बनने वाले कमला बराज के निर्माण कार्य का सीएम ने जायजा भी लिया. इस दिशा में मुख्यमंत्री ने कुछ निर्देश भी दिये.

बिहार हर साल बाढ़ के दंश को झेलता है. एक बड़ी आबादी इसकी चपेट में आकर प्रभावित होती है. प्रदेश में अभी तक दो बराज हैं. भारत नेपाल सीमा पर सुपौल जिले के वीरपुर में पहला बराज बनाया गया था. कोसी के कहर से लोगों को इससे राहत मिलती है. जबकि पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में बने एक अन्य बराज से चंपारण व आस-पास के लोगों को राहत मिलती है. अब मधुबनी के जयनगर में कमला बलान नदी पर बराज बनने के बाद मिथिलांचल के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Also Read: बिहार में बनेंगे 24 नये MLC, विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू, जानिये किन चेहरों के बदले उतरेंगे नये उम्मीदवार

दरभंगा में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार देर शाम जल संसाधन मंत्री संजय झा के पैतृक आवास पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. दरभंगा में सीएम ने साफ शब्दों में इन कार्यों को अपने वादे से जोड़ा और कहा कि उपचुनाव में हमने बाढ़ और जलजमाव से मुक्ति की बात की थी. इसी वादे पर आज से ये काम शुरू हो रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें