मुख्य बातें
Chandra Grahan 2020 Time, chandra Grahan kitne baje se kitne baje tak rahega, lagega, Padega, Live Updates : इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण अब से थोड़ी देर बाद रविवार को 8 बजकर 37 मिनट में शुरू होगा. जो 11 बजकर 21 मिनट में खत्म हो जाएगा. जबकि 9 बजकर 59 मिनट पर यह अपने अधिकतम प्रभाव पर होगा. ज्योतिष शस्त्रों के अनुसार ये चंद्र ग्रहण 2 घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा. इस बार चंद्र ग्रहण की खासियत ये है कि गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. ये ग्रहण भी उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbra Lunar Eclipse) है. इसका भी भारत में प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही इसके लिए सूतक काल की मान्यता है.
