10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : सुनील शेट्टी की मुंबई स्थिति बिल्डिंग सील, ‘होने लगा तुमसे प्यार’ गाना रिलीज

Bollywood & TV LIVE Updates : टीवी शो नामकरण फेम अनन्या सोनी (Ananya Soni) के फैंस के लिए बुरी खबर है. अनन्या का किडनी फेल होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी है. वहीं, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए. आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) इसमें अपनी जगह नहीं बना पाए और उन्हें बाहर होना पड़ा. फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ... LIVE Updates

लाइव अपडेट

अखिल अक्किनेनी की एजेंट की शूटिंग हुई शुरू

तेलुगु अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने अपनी आने वाली जासूसी-थ्रिलर फिल्म एजेंट की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर भी पोस्ट किया.

सूर्या की ‘सूरराई पोटरू’ का बनने जा रहा है हिंदी रीमेक

‘सूरराई पोटरू’ का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. ओरिजिनल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगारा हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगी. विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या, ज्योतिका सदनाह और राजसेकर पांडियन के नेतृत्व में 2D एंटरटेनमेंट हिंदी फिल्म में भागीदारी निभाएंगे.

किडनी फेलियर से जूझ रही है ये टीवी एक्ट्रेस

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस अनन्या सोनी ( Anaya Soni) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना कर रही हैं. दरअसल ये फेमस एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं. आपको बता दें कि अनन्या ‘नामकरण’ ,’इश्क में मरजावां’, ‘क्राइम पेट्रोल’ ‘अदालत’ में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ‘टेक इट इजी’ और ‘है अपना दिल तो आवारा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

5G नेटवर्क मामले में नया मोड़

जूही चावला की दिल्ली हाईकोर्ट में 5G नेटवर्क के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव नरूला ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है और किसी दूसरी बेंच को मामला ट्रांसफर करने को कहा गया है. इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच 29 जुलाई को करेगी.

सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर का 'होने लगा तुमसे प्यार' गाना रिलीज

सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर का 'होने लगा तुमसे प्यार' रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में सिद्धार्थ और अवनीत के साथ अश्मित पटेल भी दिखाई देंगे. नदीम अख्तर और नितिन एफसीपी द्वारा निर्देशित किये गए इस गाने को अभी दत्त ने स्वरबद्ध किया हैं और शेखर अस्तित्व ने लिखा है.

टाइगर श्रॉफ का ये वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आशा करता हूं कि आपके हफ्ते की शुरुआत फ्लाइंग होगी. वीडियो में एक्टर अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखा रहे है. उनका ये अंदाज देखकर फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है.

सुनील शेट्टी की मुंबई स्थिति बिल्डिंग सील

मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. बीएमसी ने बिल्डिंग में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया है. इस बिल्डिंग में ही सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ रहते है.

Bhuj: The Pride Of India Trailer

'पवित्र रिश्ता 2.0' की शूटिंग शुरू

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' आज भी लोगों को याद हैं. अब शो 'पवित्र रिश्ता 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें अंकिता अर्चना के रोल में नजर आने वाली है. वहीं सुशांत की जगह शाहीर शेख मानव का रोल करेंगे. ऑल्ट बालाजी ने शूटिंग की फोटोज शेयर की है.

वामिका को हुए 6 महीने

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वामिका के 6 महीने होने पर कुछ बेहद प्यारी फोटोज शेयर की हैं. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, उसकी एक हंसी हमारी पूरी दुनिया बदल सकती है, मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जितने प्यार से तुम हमें देखती हो, नन्ही परी. हम तीनों को 6 महीने मुबारक.”

इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 कंटेस्टेंट

इंडियन आइडल 12 से आशीष कुलकर्णी कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो गए. टॉप 6 में पवनदीप राजन, सायली कांबले, निहाल, शण्मुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल और उत्तर प्रदेश के दानिश खान का नाम शामिल है.

अनन्या सोनी ने मांगी मदद

अनन्या सोनी आर्थिक तंगी से जूझ रही है और उन्हें अपने इलाज के लिए पैसे चाहिए. एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ‘2015 से मैं एक किडनी पर जीवित हूं. छह साल पहले मेरी दोनों किडनी फेल हो गई थी. जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे एक किडनी डोनेट की थी. अचानक वह किडनी भी खराब हो गई और मुझे नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें