7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV Updates : राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई का कोरोना से निधन, सीरियल बालवीर जल्द होगा ऑफ एयर

Bollywood & TV LIVE Updates: एक्ट्रेस संभावना सेठ ने कुछ दिन पहले अपने पिता को खोया हैं. उनके पिता कोरोना पॉजिटिव थे. अब उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार उस अस्पताल को ठहराया है, जहां पर वह एडमिट थे. वहीं, एक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस 14' के रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो बाथटब में दिख रही है. दिशा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई का निधन

राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई पी सोम शेखर का हैदराबाद में कोरोना से निधन हो गया है. सोम शेखर फिल्म रंगीला, दाऊद, सत्या, जंगल और कंपनी के प्रोडक्शन का हिस्सा थे. राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'वह कुछ समय से मेरे साथ नहीं थे क्योंकि वो पिछले कुछ वर्षों से दूसरे प्रोफेशन में काम कर रह थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.

बालवीर रिटर्न्स भी होने जा रहा है बंद

सीरियल बालवीर रिटर्न्स को लेकर खबरें हैं कि जल्द ही शो ऑफ एयर हो सकता है. स टीवी पर बालवीर रिटर्न्स की वापसी हुई थी, जिसे सितंबर 2019 में महामारी से पहले लॉन्च किया गया था. शो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा था. 340 से ज्यादा एपिसोड में यह शो सब टीवी पर भी पसंदीदा बन चुका है. लेकिन अब इसकी दोबारा शूटिंग शुरू नहीं होगी.

जल्द ऑफ एयर होगा शादी मुबारक

छोटे पर्दे पर भी कोरोना वायरस का साफ असर देखने को मिल रहा है. बहुत से टीवी शोज अपनी लोकेशन बदल चुके हैं. वहीं कुछ टीवी शोज पर ताला लग गया है. कोरोना की वजह से कई टीवी शोज को बंद करना पड़ा है. इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है. स्टार प्लस के सीरियल शादी मुबारक जल्द ही दर्शकों को अलविदा कहनेवाला है. इस सीरियल में टीवी स्टार्स रति पांडे और मानव गोहिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह शो पिछले साल ही शुरू हुआ था.

अंगद बेदी ने दी कोरोना को मात

कुछ दिन पहले एक्टर अंगद बेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और अपने घर लौट आए है. अंगद ने अब एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'काफी समय बाद हम एक हुए हैं, घर आने से बेहतर कोई और एहसास नहीं होता है. कोरोना हर किसी के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है, लेकिन इसने हमें अपनों की कीमत समझा दी है. मैं अब कोरोना निगेटिव हो चुका हूं. 16 दिनों बाद मैं अपनी पत्नी नेहा और बेटी मेहर से मिला. ये उनके लिए भी आसान नहीं था, लेकिन अब हम एक हो गए हैं.'

Raam Laxman के निधन पर सलमान खान ने जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने म्यूजिक निर्देशक रामलक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने प्यार किया, पत्थर के फूल, हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन जैसी सफल फिल्मों के संगीत निर्देशक रामलक्ष्मण का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके बहादुर परिवार के लिए संवेदनाएं.'

करिश्मा कपूर ने शेयर की अपने दादा- दादी की खास तसवीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद खास तसवीर शेयर की हैं. तसवीर में उनके दादा राज कपूर और दादी कृष्णा राज कपूर नजर आ रही हैं. तसवीर में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. ये ब्लैक एंड व्हाइट है तसवीर शेयर कर उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है.

Bollywood & Tv Updates : राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई का कोरोना से निधन, सीरियल बालवीर जल्द होगा ऑफ एयर
Bollywood & tv updates : राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई का कोरोना से निधन, सीरियल बालवीर जल्द होगा ऑफ एयर 1

अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी को मारा थप्पड़?

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने लिखा, 'प्लीज इसे घर में ट्राई करें. पत्नियों के लिए मैजिक ट्रिक'. वीडियो में अनीता, रोहित को एक कुर्सी में बैठाती हैं और उनसे कहती हैं कि मेरे पास एक अदृश्य धागा है और इसे मैं आपके एक कान से डालकर दूसरे कान से निकाल लूंगी. जिसके बाद अनीता अपने पति से पूछती हैं कि कुछ फील हुआ? तो रोहित मना करते हैं. तभी अचानक अनीता, रोहित के चेहरे पर थप्पड़ मार देती हैं.

संजय कपूर की 'The Last Hour' को IMDb ने दी इतनी रेंटिग

एक्टर संजय कपूर की वेब सीरीज 'द लास्ट आवर’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है औऱ लोगों को काफी पसन्द आ रही है. IMDb रेंटिग में संजय कपूर की इस वेब सीरीज को 10 में से 8 रेटिंग मिली हैं. बता दें कि सलमान खान की फिल्म राधे को IMDb ने केवल 2.5 रेटिंग ही दी थी.

दिशा परमार ने लेटेस्ट फोटोशूट से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. दिशा बाथटब में फोटोज क्लिक करवा रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, 'नैप लेने और चिल करने की सबसे पसंदीदा जगह!' फैंस को उनकी तसवीरें काफी पसंद आ रही है.

संभावना सेठ का ये वीडियो वायरल

संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है, ‘उन्होंने मेरे पिता को मार डाला. जैसा कि कहते हैं दुनिया केवल ब्लैक या व्हाइट नहीं है. उसी तरह हर डॉक्टर भगवान की तरह नहीं है. उनमें से कुछ सफेद कोट पहने बुरे लोग हैं जो हमारे चहेतों को मार रहे हैं. इस वीडियो रिकॉर्डिंग के दो घंटे बाद मेरे पिता का निधन हो गया या मुझे कहना चाहिए कि यह ‘मेडिकली हत्या’ था. मेरे पिता को खोना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा डर था जिसका मैंने सामना किया.‘ साथ ही एक्ट्रेस लिखती है, वो अस्पताल पर लीगल एक्शन लेने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें