9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahabuddin Daughter Marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार

Shahabuddin Daughter Marriage Live: राजद के सांसद रहे बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी का आज निकाह है.सिवान में उनके घर पर कई दिग्गज आज जुटेंगे. जाने अपडेट

लाइव अपडेट

मोतिहारी से सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 1

मोतिहारी से 200 गाड़ियों के काफिले के साथ बारात सिवान शहाबुद्दीन के घर पहुंच गई है. बारात में आए लोगों ने खाना खाना शुरु कर दिया है. इसके कारण खाने के स्टॉल पर लोगों की लंबी कतार लग गई है.

200 गाड़ियों के साथ निकली बारात, गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 2

सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटी डा. हेरा साहाब की शादी के लिए करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ मोतिहारी शहर के रानी कोठी से सोमवार को दिन करीब एक बजे बारात निकली. डॉक्टर हेरा साहाब की शादी मोतिहारी के रानी कोठी निवासी सैयद इफ्तेखार अहमद उर्फ साहेब के बेटे डॉ सैयद सादमान के साथ हो रही है. शाही शादी में सरकार के गइड लाइन की धज्जियां उड़ गई. सरकार ने आज ही बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अनलॉक- 7 में लगाए गए प्रतिबंध को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है. 16 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए गाइडलाइन्स(Bihar Covid-19 Guidelines ) जारी करते हुए सरकार ने स्पष्ट किया है कि विवाह समारोह (Marriage Guidelines) में डीजे और बारात पर रोक जारी रखी गई है. हालांकि नये आदेश में अतिथियों की संख्या का कोई जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन समारोह में कोविड गाइडलाइन्स के अनुकूल व्यवहार करने की सलाह दी गई है. जो कि डा. हेरा साहाब की शादी के लिए निकली बारात में टूटती दिखी.

घोड़े पर सवार होकर निकली बारात

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 3

मोतिहारी से शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की बारात दूल्हे शादमान के घर रानी कोठी के लिए निकल गई है.दूल्हे राजा शदमान अपने घर से घोड़े पर सवार होकर निकले और उनके परिजन सहित संबंधी पैदल निकले.दूल्हे राजा से आगे हाथी व घोड़ों का झुंड निकला है.बारातियों के लिए बस, विभिन्न तरह के चार पहिया वाहन व अन्य कई तरह के वाहन की भी व्यवस्था की गई है. सूत्रों का कहना है कि बारात में 12 हाथी, 36 घोड़े और जिले के बेहतरीन बैंड शामिल हैं.

मोतिहारी से निकली बारात, शाम पांच बजे तक पहुंचेगी बारात

सीवान. बिहार के मोतिहारी से बारात शहाबुद्दीन के घर के लिए निकल गई है. बारात शाम पांच बजे तक सीवान के प्रतापपुर में पहुंचेगी. बारात के स्वागत के लिए जगह- जगह पर तोरण द्वार भी बनाये गए हैं. इसके साथ ही राजद के विधायक कों भी उनके स्वागत में लगायागया है. सीवान में प्रवेश करते ही उनपर फुलों की वर्षा कर के स्वागत किया जायेगा.

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 4

फिल्म बाहुबली के सेट जैसा सजा है स्टेज

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 5

हेरा साहब की शादी को शाही शादी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, शादी के लिए स्टेज को खास तौर पर फिल्म बाहुबली के सेट की तरह सजाया गया है. अतिथियों के ठहरने की जगह को भी बिलकुल फिल्म अंदाज में तैयार किया गया है. शादी की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों से लगातार पंडाल निर्माण का काम चल रहा है. मेहमानों के स्वागत के लिए कई एकड़ में पंडाल लगाया गया है.

500 चूल्हे पर बन रहे हैं 30 हजार लोगों के लिए खाना

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 6

निकाह में करीब 30 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. इसके लिए सुबह से ही 500 चूल्हे पर खाना बन रहे हैं. खाना बनाने के लिए बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है, जो कि तरह-तरह के व्यंजन बना रहे हैं

दुल्हन की तरह सजा शहाबुद्दीन का बंगला

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 7

शहाबुद्दीन के बंगला को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसमें कुछ खास लोगों की ही एंट्री होगी.

खास लोगों के लिए शाही चेयर और टेबल की व्यवस्था

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 8

शादी में आने वाले कुछ खास लोगों के लिए खाने-पीने और बैठने के लिए शाही चेयर और टेबल की व्यवस्था की गई है. इस तस्वीर में जो टेबल और चेयर है उसे यूपी से मंगवाया गया है.

ठहर जाएंगी नजरें, घर को बना दिया महल

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 9

शहाबुद्दीन की बेटी की आज, थोड़ी देर पहुंचने लगेंगे मेहमान

Shahabuddin Daughter Marriage:  200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार
Shahabuddin daughter marriage: 200 गाड़ियों के साथ सिवान पहुंची बारात, खाने के लिए लगी लंबी कतार 10

निकाह को लेकर कई गणमान्‍य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कई मंत्री, अभिनेता, उद्योगपति आदि शामिल हैं. इस पूरे आयोजन को भव्‍य रूप देने की भी तैयारी की गई है. निकाह को लेकर प्रतापपुर को सजाया-संवारा गया है. इसकी तैयारी पिछले 10 दिनों से चल रही है.पूर्व सांसद के मकान समीप मेहमानों को रहने, खाने तथा मेहमान नवाजी के लिए कई बीघा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. देखरेख करने वालों के अनुसार इस शादी में 30 हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है.

दुल्हन की तरह सजा प्रतापपुर

सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन (Md Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब के निकाह को लेकर प्रतापपुर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. निकाह में शामिल होने के लिए कई गणमान्‍य पहुंचने लगे हैं.

दुल्हन की तरह सजाया गया गांव

राजद के दिवंगत पूर्व सांसद व बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी का आज निकाह है. निकाह की तैयारी जोर-शोर से की गई है. सिवान में शहाबुद्दीन का घर जिस गांव में है, उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें