25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शराब कारोबार के लिए लूटे 160 गैस सिलिंडर, SP लिपि सिंह के एक्शन से बड़ा खुलासा, तस्करी के लिए ऐसा तरीका जिसे देख पुलिस भी रह गई हैरान 

Bihar News: सहरसा (Saharsa) जिले के एक गांव में बीते शनिवार की देर रात अपराधियों ने अवैध शराब तस्करी (Liquor Smuggling in bihar) को लेकर ट्रक में रखा 160 खाली गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) लूट लिया. घटना की जानकारी के बाद एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) एक्शन में आईं. उनके निर्देश पर सहरसा पुलिस (Saharasa Police) तुरंत हरकत में आयी और लूटे गए सिलिंडर के साथ चंद घंटों में सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News: सहरसा (Saharsa) जिले के एक गांव में बीते शनिवार की देर रात अपराधियों ने अवैध शराब तस्करी (Liquor Smuggling in bihar) को लेकर ट्रक में रखा 160 खाली गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) लूट लिया. घटना की जानकारी के बाद एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) एक्शन में आईं. उनके निर्देश पर सहरसा पुलिस (Saharasa Police) तुरंत हरकत में आयी और लूटे गए सिलिंडर के साथ चंद घंटों में सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बहुत बड़ा खुलासा हुआ.

गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि गैस सिलिंडर के आड़ में शराब तस्करी की जाती है. गैस सिलिंडर होने की वजह से यह जल्द न किसी की नजर में आता और न ही पुलिस इसे पकड़ती. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण पूरा भेद खुल गया. रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि जिले के बनगांव से ट्रक नंबर बीआर 51 जी 5147 के चालक जमुई जिला के सुखासन लक्ष्मीपुर निवासी मुकेश यादव कुल 360 इंडेन गैस का सिलिंडर लोड कर बांका जा रहा था.

Saharsa News: हथियार के बल पर बनाया बंधक

ट्रक जैसे ही सौरबाजार रोड में पहुंचा तो पंचायत भवन के सामने एक बोलेरो गाड़ी पर सवार तीन-चार अपराधी हथियार के बल पर रोक लिया. चालक के साथ मारपीट कर हथियार का भय दिखाया और आंख पर पट्टी बांध बोलेरो में बंधक बना लिया. ट्रक को अपराधी कहीं और ले गए. लगभग तीन-चार घंटा चालक को बंधक बनाकर रखा गया. जिसके बाद सौरबाजार थाना अंतर्गत सूहथ पुल पर ट्रक को ड्राइवर को सुपुर्द किया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक मिलने के बाद जब ट्रक चालक ने सिलिंडर की गिनती कि तो एक सौ 60 सिलिंडर कम पाया. चालक ने इसकी शिकायत सौरबाजार गश्ती दल को दी. गश्ती दल ने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष सौरबाजार को दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक में लगे जीपीएस के आधार पर छापेमारी की. चंदौर स्थित शिपू कुमार के घर से 142 सिलिंडर व सूरज शर्मा के टैंपों से 18 सिलिंडर बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सौरबाजार थाना क्षेत्र के सूहथ निवासी रूपेश कुमार, भेलवा निवासी ओनम कुमार, चंदौर निवासी तरूण कुमार, शिपु कुमार, बैजनाथपुर निवासी सूरज शर्मा, बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा निवासी निखिल कुमार, मधेपुरा जिला के साहुगढ़ निवासी अमित कुमार ने पूछताछ में बताया कि लूटी गयी सिलिंडर के पेंदी को नीचे से काटकर शराब को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का काम किया जाता.

इनपुट: श्रुति कांत (सहरसा)

Also Read: Bihar Budget Session: ट्रैक्टर चला कर विधानसभा पहुंचे Tejashwi Yadav, मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें