36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो एक्स्ट्रीमको चैलेंज दे रही Bajaj की 164 सीसी वाली बाइक! माइलेज 59 kmpl

बजाज ऑटो ने पल्सर एन-160 मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट सिंगल-चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस में लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसके सिंगल-चैनल एबीएस को बंद कर दिया है. बाजार में अब इसका केवल ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट ही उपलब्ध है.

Bajaj Pulsar N-160 Motorcycles: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनियों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, केटीएम, डुकाटी, हार्ले डेविडसन, यामाहा, सुजुकी आदि एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलों को बाजार में पेश कर रही हैं. लेकिन, असली मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस और बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों में होती है. बजाज ऑटो ने साल 2022 में पल्सर एन-160 को लॉन्च किया था. हालांकि, बजाज ऑटो ने इसके सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट के उत्पादन को बंद कर दिया है, लेकिन इस सस्ती मोटरसाइकिल का आज भी बाजार में क्रेज बना हुआ है. आइए, इस मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

बजाज पल्सर एन-160 की कीमत

बजाज ऑटो ने पल्सर एन-160 मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट सिंगल-चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस में लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसके सिंगल-चैनल एबीएस को बंद कर दिया है. बाजार में अब इसका केवल ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट ही उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल करीब 59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.31 लाख रुपये है.

बजाज पल्सर एन-160 के इंजन और ट्रांसमिशन

बजाज पल्सर एन-160 बाइक में 164.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 16 पीएस और 14.65 एनएम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है, जबकि इसका कर्ब वेट 154 किलोग्राम है.

Also Read: Hyundai Ionic 5 की दुश्मन लाने जा रहा चीन! खुद से दूसरी को भी कर देती है…

बजाज पल्सर एन-160 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

बजाज पल्सर एन-160 स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके ड्यूल चैनल एबीएस मॉडल के फ्रंट पर क्रमशः 300 मिलीमीटर और 280 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके रियर साइड पर 230 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं. राइडिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर 100-सेक्शन और 130-सेक्शन वाले टायर्स फिट किए हुए हैं.

Also Read: डीजल ना पेट्रोल… गाय के गोबर से चलती है Maruti Suzuki की ये पॉपुलर कार!

बजाज पल्सर एन-160 के फीचर्स

बजाज पल्सर एन-160 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, प्रोजेक्टर हेडलाइट, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट, स्प्लिट सीट दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एवरेज फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Also Read: डिग-डिग करके चलने वाली मोटरसाइकिलों ने RE को दे दिया धोखा!

बजाज पल्सर एन-160 का मुकाबला

भारत के बाजार में बजाज पल्सर एन-160 का मुकाबला यामाहा एफजेड-एस एफआई वी4, हीरो एक्स्ट्रीम 160आर, होंडा एक्सब्लेड, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से है. कीमत के मामले में इसका मुकाबला एप्रिलिया एसआर 160, वेस्पा वीएक्सएल 125 और ओला एस1 प्रो से है.

Also Read: आपके एक इशारे पर फुर्र से चल देगी Yamaha की बिना हैंडल वाली बाइक!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें