मुख्य बातें
अनंत चतुर्दशी आज यानी 19 सितंबर को पड़ रहा है. इस दिन गौरी-गणेश के पूजन के साथ भगवान विष्णु का पूजन भी किया जाता है. पूजन के बाद 14 गांठों वाला अनंत सूत्र बांह में बांधा जाता है. इस दिन पंचक भी है पंचक किसी भी फल को 5 गुणा अधिक देने में सहायक होती है इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र पूरे दिन रहेगा.
