19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Bengal Visit : अमित शाह ने कहा, डंके की चोट पर CAA लागू करेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे

Amit Shah Bengal Visit, West Bengal Election 2021, कोलकाता न्यूज : अमित शाह ने कहा, डंके की चोट पर सीएए लागू करेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे. अमित शाह ने ठाकुरनगर में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाये. मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे, मतुआ समाज के लिए पेंशन स्कीम लागू करेंगे, बोले अमित शाह. घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे, अमित शाह का एलान. डंके की चोट पर बोले अमित शाह, वैक्सीनेशन का काम समाप्त होते ही मतुआ समाज को मिलेगी भारत की नागरिकता. भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल के किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपये. पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा बंगाल आना जारी है. इसी क्रम में आज गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह बंगाल पहुंचे और ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी विफल सीएम हैं. जय श्री राम के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप विकास के लिए बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएं.

लाइव अपडेट

अमित शाह ने ठाकुरनगर में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाये

बंगाल के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोला

बंगाल में उद्योग लाना है, निवेश लाना है. ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकतीं. नरेंद्र मोदी सरकार ने 74 हजार करोड़ रुपये देने के लिए अपने खजाने खोल दिये हैं.

घुसपैठियों को ममता सरकार नहीं रोक सकती, भाजपा की सरकार घुसपैठियों को घुसने नहीं देगी.

मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे, मतुआ समाज के लिए पेंशन स्कीम लागू करेंगे, बोले अमित शाह

किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है सीएए

गृह मंत्री के नाते कहना चाहता हूं कि एक भी मुस्लिम भाई-बहन की नागरिकता चली जाये, ऐसा कोई प्रावधान सीएए में नहीं है. जितना अधिकार हम सबका इस देश पर है, उतना ही अधिकार शरणार्थियों का भी है. विपक्षी दलों के लोग झूठ और भ्रम फैला रहे हैं.

घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे, अमित शाह का एलान

डंके की चोट पर बोले अमित शाह, वैक्सीनेशन का काम समाप्त होते ही मतुआ समाज को मिलेगी भारत की नागरिकता

कांग्रेस ने वादा किया था कि हम सबको नागरिकता देंगे और सम्मान भी देंगे. सभी को गले लगायेंगे. गले लगाना तो दूर रहा, नागरिकता नहीं दी. वर्ष 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाइए, हम नागरिकता कानून में संशोधन लायेंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा. मतुआ समाज ने हमारी झोली कमल के फूलों से भर दी. मोदी सरकार बनी. हमने तनिक भी देरी नहीं की और 2020 में सीएए लेकर आये. कानून अस्तिवत्व में आ गया.

सीएए पर अमित शाह का बड़ा बयान, ठाकुरनगर में कही यह बात

अमित शाह ने सीएए पर ठाकुरनगर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया और तृणमूल सीएए के बारे में सुनना चाहते हैं. मैं आज इसके बारे में बताता हूं. डंके की चोट पर कहता हूं कि बांग्लादेश से आये लोगों को 70 साल बाद भी नागरिकता नहीं मिली.

बंगाल में चुनाव के साथ ही ममता बनर्जी की विदाई निश्चित है

बंगाल में भी भाजपा का इंजन लगा दीजिए

बंगाल में ऐसी सरकार चाहिए, जो दिल्ली की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कीजिए. दिल्ली में मजबूत इंजन की सरकार है ही, बंगाल में भी भाजपा का इंजन जोड़ दीजिए. भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश को सोनार बांग्ला बना देगी.

भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल के किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपये

जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उस दिन पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के गरीबों को मिल जायेगी. बंगाल के किसानों के लिए मोदी जी 6 हजार रुपये हर साल भेजते हैं. वो भी अभी नहीं पहुंच रहा है. ये कह रहे हैं कि हम अभी लिस्ट बना रहे हैं. इतने साल हो गये लिस्ट बनाते-बनाते ममता दीदी. हम खुद बना लेंगे.

अमित शाह ने मोदी सरकार का किया गुणगान.

सीएए पर अमित शाह का बड़ा बयान, ठाकुरनगर में कही यह बात

अमित शाह ने कहा कि आप एक मौका नरेंद्र मोदी को दें. हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाकर देंगे. सिर्फ एक बार बीजेपी को मौका दें. उन्होंने घुसपैठियों के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल को विकसित करने के लिए बंगाल में भाजपा की सरकार बनाएं.

अमित शाह ने चले पलटाई का नारा बुलंद किया. पांच साल के अंदर सोनार बांग्ला बना कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाएं. बंगाल को अपराधमुक्त बना देंगे. अमित शाह ने परिवर्तन यात्रा के जरिए बंगाल में बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच साल में बंगाल की तस्वीर बदल देंगे. आप हमें मौका दें.

चाय बगान से जुड़े लोगों से भी उन्होंने बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. पर्यटन सर्किट बनाया जायेगा. इसे विकसित प्रदेश बनाया जायेगा. पांच साल में मोदी जी ने बंगाल को बड़ी राशि दी है, लेकिन यहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल सका.

अमित शाह ने विफल सीएम ममता बनर्जी को बताया. उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर वे आये हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों की खैर नहीं रहेगी. सरकार बनी, तो उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में काफी गरीबी देखी. मोदी सरकार गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये देकर मदद करती है, लेकिन ममता दीदी को ये पसंद नहीं है. बंगाल में ये लागू नहीं है. भाजपा की सरकार बनी, तो ये योजना शीघ्र लागू हो जायेगी.

जय श्री राम के बहाने गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश जय श्री राम के नारे पर गर्व करता है, लेकिन आपको अपमान लगता है.

टीएमसी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता चुनाव में जुट गये हैं. पीएम ने भी किसानों के लिए घोषणा की है. इन्होंने कहा कि ममता दीदी किसानों को लाभ दिलाने के मामले में काफी लापरवाह हैं. भाजपा की सरकार बनी तो पहली की कैबिनेट में किसानों के एकाउंट में राशि भेजी जायेगी.

बंगाल में 130 कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में विकास नहीं किया है.

टीएमसी व बीजेपी आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सियासी पारा गर्म है. यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. एक तरफ जहां सीएम ममता बनर्जी कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अपने विकास कार्यों से अपने पक्ष में करने में जुटे हैं, जबकि भाजपा इन्हें हर संभव टक्कर देने में जुटी हुई है. भाजपा के केंद्रीय नेताओं के माध्यम से बंगाल की जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है.

अमित शाह का एक दिवसीय बंगाल दौरा

आज एक बार फिर अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा है. एक दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान कूचबिहार से परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण को वे हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

ममता के किले को ध्वस्त करने की कवायद

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं का बंगाल दौरा जारी है.

शह-मात का खेल

बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है. एक दूसरे को मात देने में दोनों राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं.

चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा

आपको बता दें कि आज से पहले शाह का पश्चिम बंगाल दौरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की वजह से स्थगित हो गया था. पश्चिम बंगाल में बीजेपी 5 परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है, जो सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नादिया जिले के नबदीप, बीरभूम के तारापीठ और झारग्राम से तीन यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं.

बंगाल चुनाव में अहम है मतुआ समुदाय

जानकारी के अनुसार मतुआ समुदाय के लोग सिर्फ ठाकुरनगर में ही नहीं हैं. नदिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिले में भी इनकी अच्छी आबादी है. बताया जाता है कि बंगाल चुनाव में ये करीब 21 सीटों पर निर्णायक की भूमिका में होते हैं.

सीएए लागू होने से मिलेगा फायदा

बताया जाता है कि मतुआ समुदाय का गढ़ माने जाने वाले ठाकुरनगर के लोग चाहते हैं कि नागरिकता कानून (सीएए) जल्द लागू हो. इस कानून के लागू होने से बांग्लादेश से यहां आकर सालों से बसे हिन्दू शरणार्थियों को जिनके पास जमीन की कोई स्थायी पट्टा भी नहीं है उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी.

मतुआ समुदाय का गढ़ है अहम

बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठाकुरनगर काफी अहम माना जा रहा है. ठाकुरनगर को मतुआ समुदाय का गढ़ माना जाता है. बांग्लादेश की सीमा से यह कस्बा करीब 15 किलोमीटर दूर है.

मतुआ समुदाय के गढ़ ठाकुरनगर में रैली 

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल दौरे के क्रम में मतुआ समुदाय का गढ़ ठाकुरनगर इलाके में जाकर रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री कूच बिहार में चौथे चरण की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

मतुआ समुदाय को लुभाने की कवायद

पश्चिम बंगाल की राजनीति में मतुआ समुदाय अहम हैं. ऐसे में बंगाल चुनाव को देखते हुए भाजपा मतुआ समुदाय के वोटरों को लुभाने में जुटा है. इसी क्रम में मतुआ समुदाय के मतदाताओं को लुभान के लिए आज अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे.

चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर वे आज कूचबिहार से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. शाह ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम को कोलकाता में पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे.

बंगाल में इन पांच कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

बंगाल दौरे के क्रम में अमित शाह सबसे पहले कूच बेहार में मदन मोहन टेम्‍पल पहुंचेंगे. पूजा अर्चना करने के बाद राश मेला ग्राउंड कूच बेहार में परिवर्तन यात्रा को लॉन्‍च करेंगे. ठाकुर नगर
स्थित श्रीश्री हरिचंद्र ठाकुर टेम्‍पल जाकर आराधना करेंगे. इसके बाद ठाकुरबाई ग्राउंड, ठाकुर नगर में आम सभा करेंगे और कार्यक्रम के आखिरी दौर में साइंस सिटी ऑडिटोरियम
में सोशल मीडिया वॉलेंटियर मीट में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे.

सोशल मीडिया वॉलेंटियर मीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल दौरे के क्रम में शाम में साइंस सिटी ऑडिटोरियम में सोशल मीडिया वॉलेंटियर मीट में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे.

आम सभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे के क्रम में ठाकुर नगर में श्रीश्री हरिचंद्र ठाकुर मंद‍िर पहुंचेंगे. वहां पूजा अर्चना करने के बाद 24 उत्‍तर परगना जिला के ठाकुरबाई ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे.

परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष शाह आज गुरुवार को आयोजित पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके तहत परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद 3:20 बजे केंद्रीय मंत्री शाह ठाकुर नगर स्थित श्री मदन मोहन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे.

आज बंगाल में अमित शाह 

Amit Shah Bengal Visit LIVE, West Bengal Election 2021, कोलकाता न्यूज : बंगाल चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. परिवर्तन यात्रा को वे हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें