23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : लोहरदगा में ओलावृष्टि के बाद खेतों में दिखे बड़े-बड़े चट्टान, जानें मौसम की मार से कब मिलेगी राहत

झारखंड में पिछले तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होती है और ओले भी गिरने लगते हैं.

रांची : झारखंड में पिछले तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होती है और ओले भी गिरने लगते हैं. रविवार यानी 15 मार्च, 2020 को लोहरदगा जिला के भंडरा में खेतों में बड़े-बड़े पत्थर दिखे. दरअसल, ये पत्थर ओले के रूप में गिरे और खेतों में थोड़ी ही देर में जम गये. कुछ ही देर में इन ओलों ने चट्टान का रूप धारण कर लिया.

मार्च के महीने में जरूरत से ज्यादा बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया, क्योंकि ओले गिरने की वजह से उनके घरों के छत टूट गये. कच्चे मकान गिर गये. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी, तो लोगों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिली. गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के एक गांव में करीब 300 लोगों को स्कूल में शरण लेनी पड़ी.

चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में गेरुआ नदी पर बना पुल टूट गया, जिससे 91 गांवों और करीब 1.5 लाख लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड के जिनगा गांव में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गयी. हजारीबाग के बड़कागांव और चतरा के इटखोरी में नदियां उफना गयीं.

खलारी के डकरा और पिपरवार में कोयला उत्पादन ठप हो गया. कोयले की ढुलाई भी नहीं हो पायी.

साहिबगंज जिला को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में जमकर बारिश हुई है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मार्च के महीने में सामान्य बारिश 3.9 मिलीमीटर की तुलना में इस वर्ष 33.7 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. राज्य के 24 में से 23 जिलों में बारिश हुई है. इनमें से महज एक जिला में सामान्य बारिश हुई है. बाकी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

13 मार्च से 14 मार्च के बीच हजारीबाग जिला में सबसे ज्यादा 120 मिलीमीटर वर्षापात हुआ, जबकि 14 और 15 मार्च को लोहरदगा जिला में सबसे ज्यादा 44.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इस दौरान लगभग पूरे झारखंड में वर्षा हुई. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कुड़ू, सतगावां, कोडरमा और हंटरगंज में 40 मिलीमीटर वर्षा हुई, तो मनातू, बिश्रामपुर, तोरपा, जरमुंडी और देवघर में 30-30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी.

रामगढ़, रांची, डाल्टनगंज, बालूमाथ, गढ़वा और गोमिया में 20-20 मिलीमीटर वर्षा हुई, तो राजमहल, ओरमांझी, पांकी, पाकुड़, लातेहार, बरही, पालकोट, गोड्डा, तोपचांची, सारठ और बोकारो के चास में 10-10 मिलीमीटर वर्षा हुई.

मार्च के महीने में यानी 1 मार्च से 15 मार्च के बीच सबसे ज्यादा वर्षा पलामू जिला में हुई. यहां 120.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जमशेदपुर में 108.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. रांची में 88.5 मिलीमीटर, चाईबासा में 81.2 मिलीमीटर और बोकारो में 74.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

झारखंड के रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जो आगामी दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 16 और 17 मार्च को बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. यानी इन दो दिनों में बारिश नहीं होगी.

हालांकि, 18 मार्च से फिर झारखंड के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में एक-दो जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. इसी तरह 19 मार्च को भी राज्य के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 20 और 21 मार्च को भी राज्य में ऐसे ही हालात बने रहेंगे. यानी वर्षा होगी. अब तक राहत की बात यह है कि किसी भी जिले में भारी वर्षा का अनुमान नहीं जताया गया है. न ही ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.

बात तापमान की करें, तो 18 मार्च को राजधानी रांची के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जायेगी. यानी बादल छाये रहें और हल्की बारिश भी हो, तो भी गर्मी का एहसास हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें