17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Accident: झपकी लगने से पलटी पिकअप, चार महिलाओं की मौत, बच्चों सहित 19 घायल

Varanasi Accident: जनपद के लंका थाना के डाफी बाई पास बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. ड्राइवर के नींद लगने से पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गया.

Varanasi News : जनपद के लंका थाना के डाफी बाई पास बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. ड्राइवर के नींद लगने से पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस हादसे में बच्चों व दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 19 लोग घायल हो गए. वाराणसी सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को ट्रामा सेंटर में इलाज़ के लिए पहुचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप पर बैठने वाले सभी मजदूर थे. वे बरेली से दाऊनगर औरंगाबाद जा रहे थे. पिकअप पर 21 लोगों के सवार होने की सूचना है. सभी मंगलवार दोपहर बाद निकले थे. सारे मजदूर सड़क निर्माण का काम करते थे. मृतकों में लीलावती (20 वर्ष), रूपा (17 वर्ष), अंजू (22 वर्ष) और कौशल्या (22 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, घायलों में बच्चों सहित कुल 19 लोग हैं. घायलों की पहचान औरंगाबाद जिले के सजादपुर निवासी सुदामा पवार, किरण देवी, ममता, पूजा, दुलारी देवी, राहुल, सत्यम, सलोनी, सनिक्षा, अनिता, दीपा, सावित्री, रवि, विनोद प्रसाद, नीलू, छोटी, संतोष और कल्लू प्रसाद है.

Undefined
Varanasi accident: झपकी लगने से पलटी पिकअप, चार महिलाओं की मौत, बच्चों सहित 19 घायल 2

इस संबंध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि दीवाली का पर्व मनाने के लिए सभी यह घर जा रहे थे. संभवत: चालक को नींद लग जाने के कारण यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल सभी औरंगाबाद के एक ही गांव के लोग हैं. चार महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम इलाज़ कर रही है. किसी तरह की दिक्कत नहीं आये, इसका निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें