Tech Tips: गर्मी के दिनों में फ्रिज का इस्तेमाल बढ़ जाता है. ऐसे में हम अपने हिसाब से फ्रिज का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी से राहत देने वाला फ्रिज लापरवाही के कारण बम की तरह फट भी सकता है. अक्सर हम अनजाने में कुछ गलतियां भी कर देते हैं. जिसके कारण फ्रिज ब्लास्ट हो जाता है. जिसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता. इसलिए जरूरी है कि फ्रिज का इस्तेमाल सावधानी और सही तरीके से किया जाएं. आज के इस आर्टिकल में जानिए उन गलतियों के बारे में जो हम अक्सर फ्रिज को इस्तेमाल करने के दौरान कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है
हद से ज्यादा सामान भरना
गर्मी बढ़ते ही फ्रिज पर लोड भी ज्यादा बढ़ जाता है. ठंडे पानी से लेकर बर्फ जमाना और खाने को खराब होने बचाने तक सारा भार फ्रिज पर आ जाता है. अक्सर हम फ्रिज में खाने के अलावा सब्जी और भी कुछ-कुछ सामान जरूरत से ज्यादा रख देते हैं. जो कि सबसे बड़ी गलती होती है. फ्रिज में जरूरत से जुयाद सामान रखने से फ्रिज के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है और साथ में इससे कूलिंग पर भी असर पड़ता है. ऐसे में बिजली की ज्यादा खपत तो होती ही है लेकिन फ्रिज भी जल्दी जवाब दे देता है. वहीं, कभी-कभी ज्यादा भार पड़ने के कारण फ्रिज ब्लास्ट भी हो सकता है.
वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल न करना
घर में वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. क्योंकि, सिर्फ AC ही नहीं बल्कि फ्रिज के लिए भी वोल्टेज स्टेबलाइजर जरूरी है. दरअसल, गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा होता है. ऐसे में बार-बार खोल बंद करने से फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और बिजली की ज्यादा खपत होती है. इसके अलावा गर्मियों में वोल्टेज अप-डाउन भी होता है. जिससे बिजली की तार पर जोर पड़ता है और उससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इन खतरों से बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है.
फ्रिज को गलत जगह रखने की गलती
अक्सर जगह कम होने पर हम फ्रिज को दीवार से सटाकर रख देते हैं. जो कि न सिर्फ गर्मी के लिए बल्कि सर्दियों के लिए भी खतरनाक होता है. क्योंकि, दीवार से सटाकर रखने से फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा को अच्छे से स्पेस नहीं मिलता है. इससे फ्रिज का टेंपरेचर नॉर्मल रहता है और गर्म होने के कारण वह ब्लास्ट भी हो सकता है. ऐसे में फ्रिज को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए. इतना ही नहीं, फ्रिज को कहीं रखते हुए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उस पर सीधी धूप या फिर वहां गर्मी अधिक न हो.
यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद