गर्मी में हम Cooler और एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर में हम पानी डालते हैं ताकि कूलर से ठंडी हवा आ सके. वहीं, AC चलाने पर AC से ठंडी हवा तो आती है पर साथ-साथ पानी भी निकलता है. आलम ये हो जाता है कि फिर हमें एसी के पानी के लिए एक बाल्टी लगानी पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो बाल्टी भर-भर कर कूलर में पानी डालते हैं, वो पानी आखिर कूलर से जाता कहां है? वहीं, AC में हम पानी डालते भी नहीं फिर भी AC से इतना पानी आता कहां से है? आखिर इसके पीछे कौन सी टेक्निक है. इस सवाल का जवाब तो आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते. लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके दिमाग में सवाल आता जरूर होगा. अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल आता है और आप इस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़िएगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद
क्या है कूलर के पानी का खेल
हम गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर में टाइम टू टाइम पानी डालते हैं. ऐसे में ये सवाल आना तो लाज्मी है कि आखिर ये पानी जाता कहां है? इस सवाल का जवाब बताने से पहले हम आपको कूलर कैसे काम करता है पहले उसकी जानकारी देते हैं. दरअसल, कूलर वाष्पीकरण तकनीक पर काम करता है. जब हम कूलर में पानी डालते हैं तो कूलर में लगा पंप पानी को खींच कर कूलिंग पैड (घास,हनीपैड) पर डालता है. जिसके बाद जैसे ही हम कूलर चलाते हैं तो कूलर हमारे कमरे की गर्म हवा को खींचता है. जिससे कूलिंग पैड का पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है और हवा को ठंडा कर देता है. इसके बाद कूलर के पंखे से ठंडी हवा बाहर आती है.
अब आपको बताते हैं कि पानी आखिर जाता कहां है. जैसा कि आपको हमने बताया कि कूलर वाष्पीकरण तकनीक पर काम करता है और ठंडी हवा देता है. तो इसी वाष्पीकरण प्रक्रिया में कूलर में जो हम पानी डालते हैं वह गायब हो जाता है. कूलर में पानी डालने के बाद वह गैस बनकर उड़ जाता है और कूलर का पानी खत्म हो जाता है. कूलर में मौजूद पानी की नमी हवा को ठंडा करने में मदद करती है और इसके अलावा कूलर में बचा कुछ पानी हवा के साथ छींटों के रूप में बाहर आ जाता है.
एसी से कैसे आता है पानी
कूलर का पानी कहां जाता है ये तो आपने जान लिया. अब आपको बताते हैं कि आखिर AC में पानी कहां से आता है. दरअसल, रेफ्रिजेशन के जरिए एसी पानी को ठंडा करता है. जब बाहर की हवा को एसी ठंडा करता है तो इससे नमी को भी बाहर निकालता है. यह पूरी प्रक्रिया संघनन कहलाती है. यानी कि किसी भी गैस में से लिक्विड को निकालना. ऐसे में जब एसी को हम ऑन करते हैं तो वह कमरे को ठंडा करता है और उससे निकलने वाली हवा जब एसी में कॉइल के कॉन्टेक्ट में आती है तो उससे नमी निकल जाती है और पानी की बूंदों के रूप में जमा हो जाती है.
आसान भाषा में कहें तो एसी को जब हम ऑन करते हैं तो यह कमरे की गर्म हवा को पहले खींचता है. जब यह गर्म हवा कूलिंग कॉइल के कॉन्टेक्ट में आती है तो यह नमी खो देती है और कॉइल की सतह पर पानी की बूंदों के रूप में संघनित होती है और फिर पाइप के जरिए बाहर आ जाती है.
यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल
यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती