36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Tech Mahindra और Google Cloud की नई AI साझेदारी: इंडस्ट्री के लिए फायदे का सौदा

Tech Mahindra Google Cloud Partnership AI: इस साझेदारी का उद्देश्य दुनियाभर के एंटरप्राइज बिजनेस को आधुनिक डेटा आर्किटेक्चर और क्लाउड-आधारित AI सॉल्यूशंस अपनाने में मदद करना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Tech Mahindra Google Cloud Partnership: टेक महिंद्रा ने गूगल क्लाउड के साथ मिलाया हाथ : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने गूगल क्लाउड के साथ अपनी एआई-आधारित क्लाउड सेवाओं को विस्तार देने के लिए लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य दुनियाभर के एंटरप्राइज बिजनेस को आधुनिक डेटा आर्किटेक्चर और क्लाउड-आधारित AI सॉल्यूशंस अपनाने में मदद करना है.

AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी में नया कदम

Tech Mahindra और Google Cloud, इस साझेदारी के तहत, साथ मिलकर कंपनियों को AI-पावर्ड क्लाउड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगे, जिससे वे अपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर सकें और रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) को ऑप्टिमाइज कर सकें.

Tech Mahindra के COO अतुल सोनेजा के अनुसार,

“हमारी AI-संचालित टेक्नोलॉजी कंपनियों को ऑपरेशनल कॉम्प्लेक्सिटी को कम करने, एफिशिएंसी बढ़ाने और नये रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी.”

यह भी पढ़ें: iPhone और Android यूजर्स के लिए यह गलती पड़ेगी भारी, FBI ने किया अलर्ट

AI एंटरप्राइज सॉल्यूशंस के लिए नया प्लैटफॉर्म

Google Cloud के ग्लोबल पार्टनर इकोसिस्टम एंड चैनल प्रेसिडेंट, केविन आई. ने कहा कि यह साझेदारी कंपनियों को AI-एजेंट्स के विकास और तैनाती में मदद करेगी, जिससे वे Google Cloud के एडवांस्ड AI प्लैटफॉर्म का लाभ उठा सकें.

मुख्य लाभ क्या हैं?

AI एडॉप्शन में तेजी
डेटा आर्किटेक्चर का आधुनिकीकरण
क्लाउड-संचालित बिजनेस इनोवेशन
बेहतर ROI और बिजनेस ऑप्टिमाइजेशन

Tech Mahindra-Google Cloud साझेदारी: भारतीय बिजनेस पर प्रभाव

इस समझौते से भारत के एंटरप्राइज सेक्टर में AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी का व्यापक इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे न सिर्फ आईटी कंपनियों को फायदा होगा, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, बैंकिंग और रिटेल सेक्टर में भी AI-संचालित समाधान अपनाने की गति बढ़ेगी.

स्मार्ट AI-समाधान

Tech Mahindra और Google Cloud की यह साझेदारी एंटरप्राइजेज को स्मार्ट AI-समाधान अपनाने में मदद करेगी, जिससे वे अपने ऑपरेशन्स को ऑटोमेट कर सकें, लागत घटा सकें और अधिक इनोवेशन कर सकें.

यह भी पढ़ें: PM इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करना हुआ आसान, आ गया मोबाइल ऐप, हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel