22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart BBD Sale में 55 से 75 इंच के Smart TV आधी कीमत में! बड़ी स्क्रीन के साथ सस्ते में घर बनेगा थिएटर

अगर आप भी बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, Flipkart BBD Sale में 55 से लेकर 75 इंच के स्मार्ट टीवी के दाम कम हो गए हैं. जिससे बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार साउंड क्वालिटी में मूवी का मजा आप घर बैठे ले सकते हैं.

Flipkart BBD Sale: आज के समय में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि, बड़ी स्क्रीन पर बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और घर की दीवार को थर्रा देने वाली साउंड के साथ मूवीज या वेब सीरीज देखने का मजा ही कुछ और है. इसके अलावा बड़ी स्क्रीन पर मूवीज देखना थियेटर में देखने जैसा लगता है. ऐसे में अगर आप भी बजट में घर पर थिएटर का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शन ले कर आए हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Flipkart Big Billion Days Sale में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर अच्छी-खासी डील्स मिल रही है. जिससे सस्ते में ही आप अपने घर को मिनी थियेटर में बदल सकते हैं. तो फिर चलिए डालते हैं एक नजर इन बेहतरीन ऑप्शंस पर.

Thomson 55 inch QLED Ultra HD Smart TV

फ्लिपकार्ट सेल में Thomson के 55 इंच QLED Ultra HD Smart TV पर 44% तक की छूट मिल रही है. जिससे आप 44,999 रुपये के 55 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 25,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस टीवी पर आपको Axis और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को 22,549 रुपये में खरीद सकते हैं. Thomson के 55 inch QLED Ultra HD Smart TV में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट, 48W के 2 आउट्पुट स्पीकर्स, 3 HDMI Ports और 2 USB Ports, ब्लूटूथ फीचर और वाई-फाई फीचर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें JioTele का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Thomson Smart Tv
फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन 55 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

Realme TechLife 65 inch QLED Ultra HD Smart TV

Realme TechLife के 65 इंच QLED Ultra HD Smart TV पर 55% तक की छूट मिल रही है. जिससे आप 86,599 रुपये के 65 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस टीवी पर आपको Axis और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को 37,249 रुपये में खरीद सकते हैं. Realme TechLife के 65 inch QLED Ultra HD Smart TV में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट, 40W के 2 आउट्पुट स्पीकर्स, 3 HDMI Ports और 2 USB Ports, ब्लूटूथ फीचर और वाई-फाई फीचर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें Google TV का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Realme Techlife Smart Tv
फ्लिपकार्ट सेल में रियलमी 65 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

VU GloQLED 75 inch QLED Ultra HD Smart TV

अगर आप 55 या 65 इंच की जगह 75 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो बजट में VU GloQLED का 75 इंच स्मार्ट टीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फ्लिपकार्ट सेल में इस टीवी पर 31% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को 85,000 रुपये की जगह 58,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी पर भी आपको Axis और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को 56,240 रुपये में खरीद सकते हैं. VU GloQLED के 75 इंच स्मार्ट टीवी में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट, 36W के 2 आउट्पुट स्पीकर्स, 3 HDMI Ports और 2 USB Ports, ब्लूटूथ फीचर और वाई-फाई फीचर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें Google TV का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Vu Smart Tv
फ्लिपकार्ट सेल में vu 85 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी के दाम हुए आधे, लिस्ट में Xiaomi और VW भी शामिल

यह भी पढ़ें: बड़ी स्क्रीन, छोटा दाम, Amazon Great Indian Festival Sale में 55 इंच Smart TV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel